News hindi tv

Tata Harrier और Safari दोनों मिलाकर भी महिंद्रा की इस SUV का नहीं कर पा रही मुकाबला

Tata Harrier-Safari Vs Mahindra XUV700 Sales : भारतीय कार बाजार में वैसे तो कई कारे आ रही है, लेकिन Tata Harrier और Safari ने भी इस समय कार बाजार में धुम मचा रखी है, ऐसे में हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी SUV के बारे में जिसका मुकाबला Tata Harrier और Safari दोनों मिलाकर भी नही कर पा रही है, आइए खबर में जानते है इसके बारे में विस्तार से।

 | 
Tata Harrier और Safari दोनों मिलाकर भी महिंद्रा की इस SUV का नहीं कर पा रही मुकाबला

NEWS HINDI TV, DELHI : टाटा मोटर्स की फ्लैगशिप एसयूवी- हैरियर और सफारी, दोनों मिलकर भी बिक्री के मामले में अकेली महिंद्रा XUV700 को नहीं पछाड़ पा रही हैं. टाटा मोटर्स ने मई से अक्टूबर 2023 के बीच पिछले 6 महीनों में सफारी और हैरियर की कुल 18,947 यूनिट्स बेची हैं. इसी अवधि में महिंद्रा XUV700 की कुल 41,176 यूनिट्स बिकी हैं, जो कि सफारी-हैरियर की कुल बिक्री के दोगुना से भी अधिक है. लेकिन, आखिर Tata Harrier और Safari, दोनों मिलकर भी Mahindra XUV700 के बराबर क्यों नहीं बिक पा रही? चलिए, कुछ कारण बताते हैं.

पेट्रोल इंजन ऑप्शन की कमी

टाटा हैरियर और सफारी हालिया अपडेटेड वर्जन में भी केवल 2.0-लीटर (170 PS) फोर-सिलिंडर डीजल इंजन के साथ आती है. ऐसे में जो लोग पेट्रोल एसयूवी लेना चाहते हैं, उनके लिए यह ऑप्शन नहीं बचती है. वहीं, महिंद्रा XUV700 2.0-लीटर (200 PS) टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (2.2-लीटर, 185 PS डीजल इंजन के अलावा) के साथ आती है.

 

कीमत

अपडेट के बाद हैरियर और सफारी, दोनों की कीमतों में काफी वृद्धि देखी गई है. XUV700 की शुरुआती कीमत तीनों SUV में सबसे कम है. हैरियर और सफारी की तुलना में इसका टॉप-स्पेक डीजल-ऑटोमैटिक फ्रंट-व्हील ड्राइव वेरिएंट भी सस्ता है. XUV700 बेस वेरिएंट की कीमत 14.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, Harrier की कीमत 15.49 लाख रुपये और Safari की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है.

ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन

अपडेटेड टाटा हैरियर और सफारी में भी ऑल-व्हील ड्राइव की पेशकश नहीं की गई जबकि महिंद्रा XUV700 अपने टॉप AXL डीजल-ऑटोमैटिक वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन देती है. यह XUV700 को ऑफ-रोड ले जाने की क्षमता देता है. इससे भी ग्राहकों को लुभाने में मदद मिलती है.

फीचर्स 

टाटा हैरियर और सफारी के प्री-फेसलिफ्ट वर्जन XUV700 की तुलना में कम कम्फर्टेबल और फीचर्स ऑफर करते थे. हालांकि, अपडेटेड हैरियर और सफारी अब XUV700 से ज्यादा फीचर लोडेड हो गई हैं, खासकर सफारी. इससे भविष्य में बिक्री बेहतर होने की उम्मीद है.
 

ऑफ्टर सेल सर्विस और क्वालिटी

इंटरनेट पर बहुत सी रिपोर्ट्स हैं, जिनमें टाटा की क्वालिटी चेक और ऑफ्टर सेल सर्विस पर सवाल उठाए गए हैं. यह सभी बिक्री को प्रभावित करती हैं. ऐसे में बिक्री के मामले में XUV700 को थोड़ा फायदा मिल रहा है.