Flipkart पर Geyser पर मिल रही हैं बंपर छूट, जल्दी खरीदें
NEWS HINDI TV, DELHI : अचानक से मौसम में बदलाव होने के साथ ही Geyser की मांग बढ़ने लगी है। कई राज्यों में झमाझम बारिश होने से मौसम पहले से काफी ठंडा हो गया है। ऐसे में लोग गर्म पानी से नहाने के लिए गीज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, कई लोग अभी भी ऐसे हैं जो नया Geyser खरीदने की सोच रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है, क्योंकि अभी बाजार में इसकी ज्यादा डिमांड नहीं है और इसलिए ये कम दाम में खरीदा जा सकता है।
अगर आप Geyser खरीदने की प्लानिंग में हैं तो बता दें, फ्लिपकार्ट पर एप्लायंसेस पर सेल चल रही है, जो 16 सितंबर तक चलेगी। यहां Geyser पर बंपर छूट मिल रही है। आपको 3 से 4 हजार रुपये में ब्रांडेड Geyser मिल जाएगा।
Orient Electric 5।5 L Instant Water Geyser -
5।5 लीटर के ओरिएंट गीज़र पर 58% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। छूट के बाद इस Geyser को 7,990 रुपये से कम करके सिर्फ 3,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर HDFC कार्ड के तहत अतिरिक्त 200 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
Crompton 5 L Instant Water Geyser -
क्रॉम्पटन गीज़र पर 49% की छूट दी जा रही है। छूट के बाद इस Geyser को 7,299 रुपये से कम करके सिर्फ 3,699 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह छूट सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।
BAJAJ 3 L Instant Water Geyser -
फ्लिपकार्ट सेल में से 5।5 लीटर के बजाज गीज़र को 40% के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। छूट के बाद इस गीज़र को 5,000 रुपये से कम करके सिर्फ 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस Geyser में हाई क्वालिटी वाला स्टेनलेस स्टील टैंक और ABS बॉडी है, जो इसे लंबे समय तक चलने वाला बनाती है।