News hindi tv

NCR के इन दो शहरों में गरजा बुलडोजर, पूरी बस्ती को कर दिया ध्वस्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

NCR : मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि एनसीआर के इन दो शहरों में बुलडोजर चलाया गया है। यहां पर पूरी बस्ती को तहस-नहस कर दिया गया है। आपको बता दें कि यहां पर इन कॉलोनियों को अवैध रूप से बनाया गया था। जमिनों के रेट बढ़ जाने के कारण बिल्डर भी अवैध निर्माण करा कर लोगों को घर बेच रहे हैं। लेकिन अब सरकार की इन जगहों पर नजर पड़ गई है और इनको कब्जामुक्त कराया जा रहा है।
 | 
NCR के इन दो शहरों में गरजा बुलडोजर, पूरी बस्ती को कर दिया ध्वस्त, आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई

News Hindi TV, Delhi : यूपी के गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने का काम लगातार जारी है। बुधवार को भी योगी सरकार ने पिछले कई सालों से कब्जा कर बैठे बिल्डरों और दबंगों के बसाये अवैध कॉलनियों पर बुलडोजर चलाया। यूपी में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबद के कई इलाके में बुलडोजर ( Bulldozer Action ) से अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा रहे हैं। योगी सरकार के निर्देश पर अवैध निर्माण पर डंडा चला रहा है। सरकारी जमीन पर सालों से अवैध कब्जा कर बैठे लोगों पर कार्रवाई लगातार चल रही है।


बुधवार को जहां गाजियाबाद के मोहन नगर जोन के अर्थला में सरकारी जमीन पर बुलडोजर( Bulldozer News in UP ) चला तो वहीं ग्रेटर नोएडा के जेवर एयरपोर्ट( Jewar Airport ) के पास बन रही अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर दिया गया। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास जमीन का रेट( Property rates in UP ) बढ़ जाने के बाद अब यहां पर अवैध कॉलोनियां( illegal colonies ) बनाने का काम तेजी से चल रहा था, जिस पर अब प्रशासन की नजर है।

योगी सरकार गिरा रही अवैध कॉलोनियां-


गाजियाबाद, नोएडा( Noida News ) और ग्रेटर नोएडा सहित पूरे यूपी में कई अवैध कॉलोनियों को गिराने के लिए प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी से काम कर रही है। अगर बात जेवर एयरपोर्ट इलाके की करें तो यहां हो रहे विकास पर अब बिल्डरों की नजर पड़ गई। बिल्डर( Builders ) अवैध रुप से जमीन काट कर बेच रहे थे, जिस पर अब योगी सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। खुद एसडीएम और तहसीलदार मौके पर मौजूद रह कर अवैध कॉलनियां गिरवाया। इस काम में स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम थी है, वज्र वाहन और अग्रिशामन गाड़ियां भी रहती है।


बुलडोजर की कार्रवाई लगातार जारी-


बुधवार को ग्रेटर नोएडा का सबोता गांव में बुलडोजर की कार्रवाई हुई। यह इलाका जेवर थाना क्षेत्र में पड़ता है। प्रशासन की मानें तो पिछले एक महीने में करोड़ों रुपये के संपत्ति को अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराया गया है। दिल्ली एनसीआर के कई इलाके में खासकर गाजियाहाद, ग्रेटर नोएडा( Greater Noida ), ट्रांस हिंडन और लोनी इलाके में भूमाफिया लगातार अवैध तरीके से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर कॉलोनियां बसा रहे हैं।

नगर निगम ने कराया कब्जा मुक्त -


गाजियाबाद के अर्थला में बुधवार को नगर निगम ने 1000 वर्ग मीटर पर बुलडोजर चला कर जमीन पर लोगों के अवैध कब्जा से मुक्त कराया। इस जगह पर बिल्डरों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री बना लिया था। निगम की कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन गाजियाबाद नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से जमीन को कब्जा मुक्त कराया।


अवैध कॉलनियों पर योगी सरकार की है नजर-


कुलमिलाकर योगी सरकार( Yogi Sarkar ) बिल्डरों और माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी का नतीजा है कि पिछले कुछ दिनों में करोड़ों रुपये की जमीन बिल्डरों के चंगूल से छुड़ाया गया है। योगी सरकार राज्य में ऐसे भूमाफियाओं की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रखने की बात कर रही है। इसके लिए पूरे यूपी में ऐसे भूमाफियाओं को चिह्नित कर कार्रवाई किया जा रहा है।