News hindi tv

इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर मिल 4000 रूपए का बंपर डिस्काउंट, लोग धड़ाधड़ कर रहे ऑर्डर

Realme valentines day offer : अगर आप भी हाल ही में नया फोन खरीदने के बारे में तो आपको बात दें कि इस वैलेंनटाइन वीक में रियलमी की तरफ से स्मार्टफोन्स पर धांसू डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे है। आपको इस ऑफर में 4000 रूपए के डिस्काउंट पर ये धासूं स्मार्टफोन मिल जाएगा। 
 | 
इस जबरदस्त स्मार्टफोन पर मिल 4000 रूपए का बंपर डिस्काउंट, लोग धड़ाधड़ कर रहे ऑर्डर

NEWS HINDI TV, DELHI: नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। रियलमी की तरफ से वैलेंनटाइन डे ऑफर (valentines day offer) का ऐलान किया गया है। आपको बता दें कि इस ऑफर में सस्ते में स्मार्टफोन खरीदने का ऑफर (Offer to buy smartphone cheaply) दिया जा रहा है। फोन खरीदने पर एक्सक्लूसिवल डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर की शुरुआत 6 फरवरी से हो चूकी है। इस सेल का लुत्फ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से उठाया जा सकेगा।


बेहद सस्ते में मिलेंगे स्मार्टफोन:


इस सेल में रियलमी (Realme) की तरफ से शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। सेल में रियलमी नॉर्जो 60 प्रो 5जी, रियलमी नॉर्जो 60 5जी, रियलमी नॉर्जो 60x 5जी, रियलमी नॉर्जो N55 और रियलमी नॉर्जो N53 को खरीदने पर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

जान लें किस फोन पर मिल रही कितनी छूट:

इस सेल में ग्राहक  2000 रुपये कूपन का लुत्फ उठा पाएंगे। वही रियलमी नॉर्जो 60 प्रो 5जी के 8GB रैम और 128GB मॉडल के साथ 12GB रैम और 1TB वेरिएंट को 4000 रुपये डिस्काउंट (Discount offers) पर खरीद पाएंगे।

साथ ही realme norjo 60 5g के 8 जीबी रैम और 128 जीबी मॉडल और 8 जीबी रैम 256 जीबी मॉडल की खरीद पर 3000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर का लुत्फ उठा पाएंगे।


फोन के 6GB रैम और 128G वेरिएंट पर 2500 रुपये और 4GB रैम और 128GB मॉडल पर 2000 रुपये की छूट का लुत्फ उठा पाएंगे।


Realme narzo N55 के 6GB रैम और 128GB वेरिएंट पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।


रियलमी नॉर्जो N53 के 4GB रैम और 64GB वेरिएंट पर 1500 रुपये की छूट दी जा रही है।


Realme narzo N53 के 8GB रैम और 128GB वेरिएंट पर 2500 रुपये की छूट मिल रही है