Honda लेकर आया अनोखी बाइक, आपकी हर बात सुनेगी और मानेंगी
Honda Bike : अगर आप भी इस अनोखी बाइक में जानना चाहते है तो आपको ये खबर शुरु से लेकर लास्ट तक पढ़ना होगा ये बाइक आपकी हर बात सुनेगी और मानेगी लेकर पलट कर जवाब नही दे सकती है आइए जानते है नीचे खबर में इस बाइक के बारे में......
NEWS HINDI TV, DELHI : होंडा (Honda)ने अपनी एक खास मोटरसाइकिल को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. मोटरसाइकिल में कई ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको किसी भी प्रीमियम कार में देखने को मिलेंगे.
बाइक को डिजाइन भी इंटरनेशनल स्टाइल (international style)पर किया गया है. इस बाइक का नाम है CB 300f. मोटरसाइकिल की कीमत की बात की जाए तो ये आपको किसी भी मिडियोकर सेगमेंट की बाइक में मिल जाएगी.(auto news)
CB 300f Bike : इस मोटरसाइकिल की सबसे बड़ी बात इसका एक फीचर है जिसके लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. मोटरसाइकिल में आपको वॉयस कंट्रोल का फीचर(Voice control feature) दिया गया है.
जो आपकी मोटरसाइकिल को लॉक, स्टार्ट, लाइट ऑन(lock, start, light on) करना, नेविगेशन जैसे कई टास्क को केवल आपकी आवाज भर पर ही पूरा कर देगा. आइये जानते हैं मोटरसाइकिल की और क्या खूबियां हैं.
दमदार इंजन....
CB 300f Engine : कंपनी ने मोटरसाइकिल में 293 सीसी का ऑयल कूल्ड, 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 18 किलोवॉट की पावर जनरेट करता है.
वहीं इसका पीक टॉर्क 25.6 एनएम का है. बाइक में स्लीपर क्लच भी दिया गया है. साथ ही 6 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है. इंजन का माइलेज भी काफी बेहतरीन है और ये आपको 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेजे देगा.
शानदार फीचर्स......
CB 300f Features : बाइक में आपको डुअल डिस्क ब्रेक का सेटअप मिलेगा. फ्रंट में कंपनी ने 276 मिमी. और रियर में 220 मिमी. के डिस्क ब्रेक दिए हैं. वहीं स्टेबिलिटर के लिए बाइक में डुअल चैनल एबीएस भी दिया गया है.
होंडा ने इसमें अपना खास टॉर्क कंट्रोल सिस्टम भी दिया है. वहीं फ्रंट में गोल्ड यूएसडी फॉर्क और रियर में मोनो शॉर्क दिया गया है जो 5 स्टेप एडजस्टेबल है. मोटरसाइकिल की कीमत 1.7 लाख रुपये एक्स शोरूम है.
मोटरसाइकिल में आपको फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिखेगा. इसी के साथ ऑल एलईडी लाइटिंग स्टिम के साथ ही नेविगेशन, फोन कनेक्टिवटी, ब्लू टूथ, कॉल अलर्ट जैसे कई और फीचर्स भी इसमें देखने को मिलेंगे.