Honda Car Offer : Honda की ये जबरदस्त कार मिल रही 88,600 रुपए सस्ती, खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक
NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो ये मौका आपके लिए सबसे बेस्ट है। नए साल पर ऑटोमोबाइल (Honda Car Price) कंपनी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। होंडा ने साल के शुरुआती महीने जनवरी में ही अपने दो मॉडल पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस ऑफर में आप होंडा सिटी और अमेज सेडान कारों पर बेहतरीन छूट का फायदा भी उठा सकते हैं.(honda car update) मिली एक जानकारी के अनुसार होंडा का ये ऑफर 31 जनवरी तक के लिए वैलिड है। इसके बाद आप इन कारों को कम कीमत में नही खरीद पाएंगे।
अगर आप होंडा सिटी (Honda City car) या होंडा अमेज कार (Honda Amaze car) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें इन दोनों की सेडान कार पर आप 88,600 रुपए तक के बेनिफिट्स मिल सकते हैं, इन कारों पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और डायरेक्ट डिस्काउंट शामिल है. आइए जानते हैं होंडा की कारों पर मिलने वाले इस ऑफर की डिटेल।
मारुति सुजुकी पर मिल रहा डिस्काउंट
इस समय नए साल की शुरूआत से ही कई कार निर्माता अपनी नई कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। वहीं कई कंपनियां अपनी नई - नई कारों को मार्केट में पेश कर रही है। (Maruti Suzuki Cars ) इस समय मौजूद कारों पर कंपनी भारी छूट देकर कारों की बिक्री को बढ़ाना चाहती है। ( car discount on January ) जनवरी माह में डिस्काउंट देने वाले कार निर्माताओं में पहला नाम जुड़ा है मारुति सुजुकी का (Maruti Suzuki Company) । जो अपनी एरिना डीलरशिप के तहत बेची जाने वाली चुनिंदा कारों पर आकर्षक छूट के साथ अन्य ऑफर्स की पेशकश भी कर रही है।
होंडा सिटी पर मिलेंगे ये डिस्काउंट ऑफर
होंडा सिटी कंपनी (Honda City Company) की बेस्ट सेडान कारों में से एक है, जिस पर आपको 88,600 रुपए के बेनिफिट मिलेंगे. इस ऑफर में होंडा सिटी कार पर आपको 25000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 26947 रुपये का कंप्लीमेंट्री एक्सेसरीज ऑफर, 15000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर और 4000 रुपये का लॉयल्टी बोनस मिलेगा. इसके साथ ही होंडा सिटी कार की खरीद पर आपको 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा।
होंडा सिटी के इन वेरिएंट पर मिलेगी इतनी छूट
अगर आप होंडा सिटी का Elegant Edition खरीदते हैं, तो आपको 20000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलेगा. (features of honda car ) साथ ही इस कार के VX और ZX वेरिएंट पर 13,651 रुपए की एक्सटेंट वारंटी मिलेगी. वहीं 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएंगा।
होंडा अमेज पर मिलेंगे इतना डिस्काउंट
होंडा अमेज कार (Honda Amaze Price) पर कंपनी की ओर से टोटल 72,000 रुपए के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं, जिसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 36,246 रुपए की एक्सेसरीज S वेरिएंट पर दी जा रही है. इसके E वेरिएंट पर आपको 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 12,349 रुपए की एक्सेसरीज मिलेगी।
होंडा अमेज का प्राइस
वहीं इस कार के VX वेरिएंट पर 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 24,346 रुपए की एक्सेसरीज मिलेगी. (Specification of honda car ) अब हम आपको बता दें कि होंडा अमेजन के बेस वेरिएंट की प्राइस (Price of base variant of Honda Amazon) 7.13 लाख रुपए और इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 9.98 लाख रुपए है।