News hindi tv

भारत में लॉन्च हो गया Honor का ये स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर

Honor 90 5G का इंतजार भारत में खत्म हो गया है। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. जो कि भारत मे लॉन्च किया है इसमें तीन कैमरा सेटअप हैं। 200MP प्राइमरी कैमरा। 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा।

 | 
भारत में लॉन्च हो गया Honor का ये स्मार्टफोन, जानिए खास फीचर

NEWS HINDI TV। DELHI : Honor 90 5G का इंतजार भारत में खत्म हो गया है। इससे Honor ब्रांड की दोबारा भारत में वापसी हो रही है। जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इस स्मार्टफोन की खासियत हैं। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा। 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा है.

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है जो शानदार तस्वीरें देने का दावा करता है. इसके साथ ही इसमें आपको 5000mAh की मजबूत बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ। यह आपको पूरे दिन कनेक्ट रहने में मदद करेगा.

Honor 90 5G की दमदार बैटरी -

Honor 90 5G को 5।000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लॉच किया गया है. इसी के साथ यूजर्स को फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा.

रैम और स्टोरेज -

रैम और स्टोरेज के मामले में Honor 90 5G आपका दिल जीत सकता है। क्योंकि फोन को 19GB तक रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है. इस फोन में 7GB virtual RAM सपोर्ट मिलेगा. इसके साथ ही फोन में 512GB तक इन बिल्ट स्टोरेज मिलेगी. इस फोन को भारत में (8GB + 256GB। 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट के साथ लाया लॉच किया गया है.

Honor 90 5G Features -

-200MP मेन कैमरा

-50MP सेल्फी कैमरा

-Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोससेर

-12GB तक RAM

-6.7 इंच का 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले

-66W फास्ट चार्जिंग

-512GB तक स्टोरेज

-5000mAh बैटरी

Color Options -

Honor 90 5G में आपको Diamond Silver। Midnight Black और Emerald Green कलर ऑप्शन पेश किए जाएंगे.

Honor 90 5G फोन की कीमत-

Honor 90 5G फोन की सेल से 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे से Amazon पर शुरू हो जाएगी. लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर 10।000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके बाद आप फोन को केवल 27।999 रुपये और 29।999 रुपये में खरीद पाएंगे.