News hindi tv

Husband exchange : दो महिलाओं को एक दूसरे के पति से हुआ प्यार तो करली शादी

Extramarital affair : बिहार के इस ज़िले में अनोखा मामला सामने आया है जहाँ दो पत्नियों को एक दूसरे के पति से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली, पतियों के एक्सचेंज का ये मामला इलाके में पहली बार आया है

 | 
Husband exchange : दो महिलाओं को एक दूसरे के पति से हुआ प्यार तो करली शादी

NEWS HINDI TV, DELHI : बिहार के खगड़िया में अनोखा मामला सामने आया है। जब दो विवाहित महिलाओं ने एक-दूसरे के पति से शादी कर ली। पहले दोनों महिलाओं को एक-दूसरे के पति से प्रेम हुआ और फिर दोनों ने पति ही एक्सचेंज कर लिए और फिर मंदिर में शादी भी कर ली। जिसके बाद इस मामले की चर्चा पूरे जिले में हो रही है

ये मामला खगड़िया के चौथम प्रखंड इलाके का है। लोगों के मुताबिक रदिया गांव निवासी नीरज की शादी पसराहा गांव में रुबी देवी से 2009 में हुई थी। जिससे उसके चार बच्चे हैं। फिर रूबी को पसराहा गांव निवासी मुकेश कुमार से प्रेम हो गया। मुकेश भी शादीशुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। कुछ दिन बाद ही दोनों शादी कर ली। 

पुलिस थाने में दर्ज कराया था केस :

रूबी के पति नीरज को ये शादी नागवार गुजरी जिसके बाद उसने मुकेश के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा दिया। नीरज का कहना था कि कई बार गांव में पंचायत भी हुई लेकिन मुकेश नहीं माना। मामला एक साल चलता रहा। लेकिन रूबी मुकेश के साथ ही रह रही थी। 

बदला लेने के लिए शादी की :


जिसके बाद नीरज ने भी मुकेश से बदला लेने की ठान ली। और फिर मुकेश की पत्नी से संपर्क साध लिया। पहले फोन पर दोनों बातें करते रहे और फिर इस दौरान दोनों को प्यार हो गया।

जिसके बाद  दोनों ने मंदिर में शादी कर ली। जैसा मुकेश ने नीरज की पत्नी के साथ किया ठीक वैसा ही नीरज ने मुकेश की पत्नी के साथ किया। पहले प्यार और फिर शादी। लोगों के मुताबिक नीरज किसी कंपनी में काम करता है। वहीं मुकेश मजदूरी करता है।