News hindi tv

Hyundai अपनी इस धासूं कार पर दे रही तगड़ी छूट, कीमत और ऑफर के बारे में जानिए

Hyundai Car Discount : जो लोग हाल ही में हुंडई की कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो उनके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। दरअसल, Hyundai कंपनी अपनी इस शानदार फीचर्स वाली कार पर ग्राहों को भारी डिस्काउंट दे रही हैं। जानिए कब तक हैं ये डिस्काउंट ऑफर, और इस कार को खरीदने पर कितनी हो रही हैं बचत... 
 | 
Hyundai अपनी इस धासूं कार पर दे रही तगड़ी छूट, कीमत और ऑफर के बारे में जानिए 

NEWS HINDI TV, DELHI: हुंडई (Hyundai) इस महीने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 (premium hatchback i20) पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। मार्च में आप इस कार को खरीदते हैं तब आपको 60 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा। कंपनी ग्राहकों को कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तहत ये फायदा देगी। i20 पर मिलने वाला ये डिस्काउंट 31 मार्च तक वैलिड रहेगा। कंपनी i20 के मॉडल ईयर 2023 पर ही डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके प्री-फेसलिफ्ट, फेसलिफ्ट और एन लाइन मॉडल पर डिस्काउंट देगी। चलिए आपको पहले इस कार पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में ग्राफिक की मदद से बताते हैं।

हुंडई i20 के वैरिएंट वाइज फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:-


1. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एरा

इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT
6 एयरबैग्स
ABS, EBD, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ESC
व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल
14-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)
रिवर्स पार्किंग सेंसर
रियर व्यू मिरर (डे-नाइट इनसाइड)
फेब्रिक सीट्स
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
फ्रंट पावर आउटलेट के साथ USB-C चार्जर
ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
हलोजन हेडलाइट्स

2. हुंडई i20 फेसलिफ्ट मैग्ना

इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट एरा के सभी फीचर्स
15-इंच स्टील व्हील (कवर्स के साथ)
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
LED डे-टाइम रनिंग लाइट
शार्क फिन एंटीना
8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
रियर AC वेंटॉ
ऑटो हेडलाइट्स
फ्रंट और रियर पावर विंडोज, ड्राइवर साइड ऑटो डाउन

3. हुंडई i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज

इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT / 1.2-लीटर पेट्रोल AT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट मैगना के सभी फीचर्स
रियर पार्किंग कैमरा
ड्राइवर रियरव्यू मॉनीटर
16-इंच के स्टील व्हील
रियर डीफॉगर
हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल विंग्स मिरर्स के साथ ऑटो-फोल्ड
क्रूज नियंत्रणॉ
ऑटोमैटिक AC
ड्राइव मोड्स (केवल AT)
फेब्रिक/लेदर अपहोस्ट्री (डुअल टोन)

4. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा

इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट स्पोर्ट्ज के सभी फीचर्स
LED हेडलाइट्स
रियर वाइपर और वॉशर
16-इंच के एलॉय व्हील
सिंगल-पैन सनरूफ
की-लेस एंट्री
वायरलेस चार्जर
एंबिएंट लाइटिंग
7-स्पीकर बोस-ट्यून्ड स्पीकर
पैडल लैम्प
लेदर वार्प्ड स्टीयरिंग

5. हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा O

इंजन : 1.2-लीटर पेट्रोल MT / 1.2-लीटर पेट्रोल AT
हुंडई i20 फेसलिफ्ट एस्टा के सभी फीचर्स
10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
वायर्ड एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले
कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी