अगर जा रहे हैं Sunroof खरीदने, तो इन 5 नुकसानों को इन्हें न करें अनदेखा
NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में सनरूफ वाली कारों की डिमांड(Demand for cars with sunroof) बढ़ रही है. इसी को देखते हुए कई कम बजट वाली कारों(low budget cars) में भी सनरूफ ऑफर की जाने लगी है. बहुत से लोग केवल सनरूफ वाली कार(car with sunroof) खरीदना तो पसंद कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें यह नहीं पता कि सनरूफ के कई बड़े नुकसान(Some disadvantages of sunroof) भी होते हैं. चलिए, इसके 5 नुकसानों के बारे में बताते हैं.
Sunroof
सेफ्टी: ज्यादातर लोग सनरूफ के सही इस्तेमाल का नही पता होता और वह इसका गलत इस्तेमाल करते हैं. लोग चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलते हैं और सेल्फी लेते है लेकिन उन्हे इसकी जानकारी नही होती कि यह बहुत खतरनाक होता है. इससे सुरक्षा जोखिम(Security Risk) बढ़ता है.
Car Sunroof
गर्मी और शोर: तेज धूप में सनरूफ के कारण केबिन के अंदर ज्यादा गर्मी हो सकती है. ऐसे में केबिन को ठंडा करने के लिए एयर कंडीशनर(air conditioner) पर ज्यादा दबाव पड़ेगा. इसके अलावा, बारिश में सनरूफ से केबिन में ज्यादा आवाज भी आती है.
Car Sunroof Tips
रखरखाव: सनरूफ को रेगुलर रखरखाव की जरूरत होती है. आप इसे ऐसे ही नहीं छोड़ सकते. अगर सनरूफ का सही रखरखाव नहीं किया जाएगा तो परेशानी हो सकती है. इसमें लीकेज हो सकती है और बारिश का पानी अंदर सकता है.
Car Sunroof Problems
माइलेज: वैसे तो सनरूफ को बंद रखकर ही कार चलानी चाहिए लेकिन कुछ लोग सनरूफ खोलकर भी कार चलाना पसंद कर सकते हैं. ऐसे में कार का माइलेज घट जाता है क्योंकि केबिन में हवा आने से कार एयरोडायनेमिक्स बिगड़ जाते हैं.
Car Sunroof Information
कीमत: सनरूफ वाली कार बिना सनरूफ वाली कार के मुकाबले ज्यादा महंगी होती हैं. आमतौर पर कारों के ऊपर वाले वेरिएंट्स में ही सनरूफ दी जाती है, जो कि महंगे होते हैं.