News hindi tv

अगर Tata Safari खरीदने का बना लिया हैं मन, तो जानिए मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की लेटेस्ट प्राइस

Tata Motors : अगर आप हाल ही में नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो आपको बता दें कि वाहन निर्माता कंपनी टाटा की कार सफारी कई सालों से लोगों की पसंदीदा कार बनी हुई हैं। और अब अपनी तीसरी पीढ़ी में टाटा सफारी (Tata Safari) पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और आधुनिक एसयूवी हैं। जानिए इस कार की कीमत के बारे में...
 | 
अगर Tata Safari खरीदने का बना लिया हैं मन, तो जानिए  मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट की लेटेस्ट प्राइस

NEWS HINDI TV, DELHI: टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी (Tata Motors' best selling SUV) भले नेक्सॉन हो, लेकिन लोगों में सबसे ज्यादा क्रेज सफारी है। टाटा सफारी (Tata Safari) की बिक्री भले ज्यादा ना हो, लेकिन लोगों के बीच सफारी नाम काफी पॉपुलर है। पिछले साल टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल (Safari facelift model) भी लॉन्च किया, जो कि लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में अब काफी बेहतर हो गई है। ऐसे में आप भी जान लें कि इसकी मौजूदा कीमतें क्या हैं?

सबसे पहले आपको टाटा सफारी (Tata Safari) के बारे में बताएं तो इस एसयूवी के स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकॉम्प्लिश्ड जैसे ट्रिम में कुल 29 वेरिएंट्स बिकते हैं। सफारी को गोस्ड, सैफायर, ऐश और फ्रॉस्ट जैसे 4 कलर ऑप्शन में पेश किया है। 6 और 7 सीटर लेआउट में आई टाटा सफारी (Tata Safari) एसयूवी में 2 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। सफारी को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में बेचा जाता है। माइलेज की बात करें तो सफारी के मैनुअल ट्रांसमिशन की माइलेज 16.30 kmpl तक और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की माइलेज 14.50 kmpl तक है।

टाटा सफारी (Tata Safari) की खूबियों (Features of Tata Safari) की बात करें तो इसके तीसरे रो को फोल्ड करने पर 420 लीटर और सेकेंड और थर्ड रो को फोल्ड करने पर 827 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। बाद बाकी इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम, जेस्चर इनेबल्ड पावर्ड टेलगेट, मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग, डुअल जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स समेत अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 7 एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत काफी सारे और सेफ्टी फीचर्स हैं।