UP के इस जिले में डाक विभाग की जमीन पर ही हो गया कब्जा, हो गया फर्जी बैनामा, बन गए मकान और दुकान
Illegal occupation of government land : अक्सर अवैध कब्जों के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन यूपी से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यूपी के एक जिले में डाक विभाग की जमीन पर ही लोगों ने कब्जा कर लिया। दरअसल, फर्जी बैनामा तक बनवाकर निमार्ण तक शुरू कर दिया। नीचे खबर में जानते हैं पूरा मामला...
NEWS HINDI TV, DELHI : अयोध्या में बीकापुर उप डाकघर से सटी डाक विभाग की जमीन पर रसूखदार जमीन से जुड़े कारोबारियों ने अवैध तरीके से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जमीन का फर्जी तरीके से अपने नाम दर्ज कराकर लोगों को बैनामा भी कर दिया गया है।
बैनामा बाकायदा रजिस्ट्री कार्यालय में हुआ और तहसील में दाखिल-खारिज भी होना बताया जा रहा है। जमीन क्रय करने वालों ने अपने घर और बड़े- बड़े प्रतिष्ठान भी बना लिए हैं। डाक विभाग की ओर से पड़ताल कराने पर जमीन डाक विभाग के नाम से अभिलेखों में दर्ज मिली। जिसे मुक्त कराने के लिए प्रवर अधीक्षक डाकघर एसके यादव ने कमिश्नर और डीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
डाक विभाग के मंडलीय कार्यलाय के प्रवर अधीक्षक डाकघर यादव की ओर से विभिन डाकघरों और उपडाकघरों की अचल संपत्तियों की पड़ताल कराई गई थी। जिसमें इस फर्जीवाड़े का मामले का खुलासा हुआ। पता चला कि बीकापुर उपडाकघर से सटी लगभग 10 बीघा जमीन डाक डाक विभाग की है जो अभिलेखों में दर्ज है।
इस जमीन पर अवैध तरीके से बैनामा करके निर्माण हो चुके हैं। प्रवर अधीक्षक डाकघर ने बताया कि बीकापुर उपडाकघर के पास जमीन होने की जानकारी पर तसीलदार को पत्र लिखकर पड़ताल कराई गई। तहसील बीकापुर की ओर से बताया गया कि खसरा के श्रेणी- नौ, बंदोबस्त सीएच-45 व सीएच- 41 तथा अन्य अभिलेख खंगाले जाने पर गाटा संख्या- 123 व 124 राजस्व अभिलेखों में पोस्ट आफिस के नाम दर्ज है।
उन्होंने बताया कि राजस्व अभिलेख में जमीन पोस्ट आफिस के नाम दर्ज ने के बावजूद धोखाधड़ी करके बड़े हिस्से की बिक्री कर दी गई। मौके पर कई मकान और दुकान बन गए हैं। उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण को तत्काल रोकने, डाकघर के नाम दर्ज जमीन की पैमाइश करवाकर वापस दिलाने की मांग की कमिश्नर और जिलाधिकारी से पत्र के जरिए मांग की गई है।