News hindi tv

बेहद कम कीमत में मिल रहा IPhone 14, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

iPhone 14 Price Drop : अगर आप भी कम कीमत में आईफोन खरीदना चाहते हैं। तो यह खबर आपके बड़े काम की हैं। आपको बता दें कि फिलहाल दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर सेल चल रही है। और इस सेल के दौरान कई आईफोन मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा हैं। जानिए इस डिस्काउंट के आद आईफोन 14 (iPhone 14 price) की अब कितनी रह गई कीमत....
 | 
बेहद कम कीमत में मिल रहा IPhone 14, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग

NEWS HINDI TV, DELHI : iPhone 14 Price Drop : आपको बता दें कि iPhone इस समय देश में सबसे ज्यादा डिमांड में है। हालाँकि, ये फोन काफी महंगे हैं और हर कोई इन्हें नहीं खरीद सकता। लेटेस्ट आईफोन, iPhone 15 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है लेकिन Amazon पर सेल में यह फोन अभी सिर्फ 70,500 रुपये में उपलब्ध है। अगर आप पहली बार iPhone खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपके पास लेटेस्ट iPhone 15 खरीदने का बजट नहीं है तो आप अभी iPhone 14 भी खरीद सकते हैं क्योंकि फोन बेहद किफायती (Price of iPhone 14) कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

सेल में iPhone 14 का प्राइस:

Amazon की ग्रेट समर सेल में iPhone 14 अभी बेहद सस्ते में मिल रहा है. फोन की असल कीमत 79,900 रुपये है लेकिन इस पर 26 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसकी कीमत 58,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा कुछ कैशबैक और बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं जिनका फायदा आप उठा सकते हैं। यदि आप iPhone 12 या iPhone 13 में अपग्रेड कर रहे हैं, तो आप कीमत को और भी कम करने के लिए अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं।

iPhone 14 अभी खरीदना सही?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iPhone 14 भारत में 2022 में लॉन्च हुआ था। इस लाइनअप में कंपनी ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को पेश किया था। हालांकि iPhone 14 में 2021 के iPhone 13 जैसे ही फीचर्स मिल रहे हैं, जबकि iPhone 14 के प्रो मॉडल में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं, जैसे एक बेहतर प्रोसेसर और डायनामिक आइलैंड नॉच डिजाइन। वही डायनामिक आइलैंड डिजाइन अब हमें लेटेस्ट iPhone 15 पर देखने को मिल रहा है।

बात अगर iPhone 14 की करें तो इसमें iPhone 13 की तुलना में कैमरे में कुछ अपग्रेड मिलते हैं। उदाहरण के लिए, कम रोशनी में फोटोग्राफी को बेहतर बनाने के लिए रियर कैमरे में एक फोटोनिक इंजन जोड़ा गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो iPhone 13 और iPhone 14 दोनों 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आते हैं। अभी यह फोन काफी कम कीमत पर उपलब्ध है इसलिए आप इसे खरीद सकते हैं।