News hindi tv

iPhone 15 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, खरीदारों की लगी लाईन

iPhone 15 discount offers : आजकल सभी लोग iPhone खरीदना चाहते हैं। लेकिन बजट में ना होने के कारण लोग इसे खरीदने में असमर्थ है। लेकिन अब आपके लिए यह बेहद सुनहरा मौका है। जी हाँ, अब  iPhone 15 पर कंपनी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। तो जानिए खबर में डिस्काउंट के बारे में पूरी डिटेल्स...
 | 
iPhone 15 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, खरीदारों की लगी लाईन

NEWS HINDI TV, DELHI : जब भी नया फोन खरीदने की बात आती है तो कुछ लोग सोचते हैं कि सस्ते से सस्ता डिवाइस खरीद लिया जाए. लेकिन अगर ये पता चले कि कि किसी महंगे फोन की कीमत काफी गिर गई है तो जाहिर तौर पर हर कोई चाहेगा कि अच्छे डिस्काउंट पर मिलने वाले फोन को खरीद लिया जाए. दरअसल यहां हम बात कर रहे हैं आईफोन पर मिलने वाले ऑफर (Iphone discount offer) के बारे में। 

आप भी Apple iPhone के फैन है तो आपके पास iPhone 15 को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका है. नए साल आते ही आईफोन 15 बहुत ही सस्ता हो गया है, Vijay Sales के Apple Days Sale में एपल प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है. आईफोन 15 खरीदने पर आप 12 हजार 910 रुपए की सेविंग कर सकते हैं.


iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम और ए16 बायोनिक प्रोसेसर के साथ आने वाले आईफोन 15 iPhone 15 का लॉन्च प्राइस कितना था और अब ये फोन कितने में बिक रहा है? साथ ही फोन के साथ आपको कौन-कौन से ऑफर्स मिलेंगे, आइए जानते है।


इतना था iPhone 15 का लॉन्च प्राइस?

एपल ने आईफोन 15 iPhone 15 के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारतीय बाजार में 79,900 रुपए में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था. लेकिन अब विजय सेल्स के एपल डेज सेल में 128 जीबी वेरिएंट को 70 हजार 990 रुपए में बेचा जा रहा है, इसका मतलब कि ये फोन आपको लॉन्च प्राइस से 8 हजार 910 रुपए सस्ता मिल जाएगा.

iPhone 15 Offers

सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं, एपल आईफोन 15 के साथ ढेरों ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं. एचडीएफसी बैंक डेबिट/क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट करने पर 4 हजार रुपए का इंस्टेंट भी है.


ऐसे बचेंगे 12,910 रुपए

आईफोन 15 (iphone 15 price) का 128 जीबी वेरिएंट लॉन्च प्राइस से 8 हजार 910 रुपए सस्ता मिल रहा है, इसके अलावा अगर आप एचडीएफसी बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 4 हजार रुपए के इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. लॉन्च प्राइस में कटौती और बैंक कार्ड डिस्काउंट, दोनों का फायदा मिलने के बाद आईफोन 15 के 128 जीबी वेरिएंट पर आप 12,910 रुपए की बचत कर सकते हैं.

कितने समय तक उठा सकते है ऑफर का फायदा?

 विजय सेल्स के एपल डेज सेल में सस्ते आईफोन का फायदा आप लोगों को सिर्फ 7 जनवरी 2024 तक ही मिलेगा. इसका मतलब यह है कि अगर आप 7 जनवरी तक ही इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाए तो ये बढ़िया डील आपके हाथ से निकल जाएगी.