News hindi tv

IRCTC : भारत का ऐसा राज्य जहां है केवल एक रेलवे स्टेशन, लोगों के लिए सफर का यही है इकलौता जरिया

Mizoram Single Railway Station :भारत में 29 राज्‍य हैं। हर राज्‍य के शहरों के अपने एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन हैं। कुछ शहरों में तो एक या दो नहीं, बल्कि 12 से 13 रेलवे स्‍टेशन हैं। इस तरह से सोचकर देखेंगे तो हर राज्‍य में 50 से ज्‍यादा रेलवे स्‍टेशन होंगे। रेलवे नेटवर्क के मामले (Railway network issues) में भारत दुनिया में चौथा और एशिया में पहले पायदान पर है। इतनी तरक्‍की करने के बाद भी भारतीय रेलवे कुछ राज्‍यों पर बिल्कुल भी मेहरबान नहीं हुआ। आपको यह सुनकर शायद थोड़ी हैरानी जरूर हो रही होगी, लेकिन यह सच है कि भारत में एक ऐसा राज्य भी है, जहां केवल एक ही रेवले स्टेशन है. 

 | 
IRCTC : भारत का ऐसा राज्य जहां है केवल एक रेलवे स्टेशन, लोगों के लिए सफर का यही है इकलौता जरिया

NEWS HINDI TV, DELHI:  मिजोरम में केवल एक रेलवे स्‍टेशन है। इससे भी ज्यादा मजेदार बात तो यह है कि इसके आगे देश की सीमा ही खत्‍म हो जाती है, यानी इसके आगे रेलवे ट्रैक होने का सवाल ही नहीं उठता। इस स्‍टेशन का नाम है बईराबी रेलवे स्‍टेशन। यहां आकर भारतीय रेल की यात्रा पर विराम लग जाता है। आइए जानते हैं इस स्‍टेशन के बारे में विस्‍तार से। 
 


 

RCTC : रेल यात्रियों की हुई मौज, सिर्फ 2 रुपये में मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

 

 

एक स्‍टेशन, वो भी व्‍यस्‍त- 


यहां के लोगों के लिए बस यही एक रेलवे स्‍टेशन है, जहां से लोग यात्रा शुरू कर सकते हैं। दूर-दूर रहने वाले लोग भी इसी रेलवे स्‍टेशन के सहारे हैं। यहां से मालगाडियों का परिचालन भी होता है और यात्री भी यहीं से ट्रेवल करते हैं।

11 लाख की आबादी के बीच एक स्‍टेशन की दास्‍ता


11 लाख की आबादी वाले मिजोरम राज्‍य में केवल एक स्टेशन होना दुर्भाग्‍य की बात है। एक स्टेशन होने के कारण लोगों को कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है। यहां कोई दूसरा रेलवे स्‍टेशन तो है नहीं, इसलिए दूर होते हुए भी लोगों को इसी स्टेशन पर पहुंचना पड़ता है।

एक स्‍टेशन वो भी असुविधाओं से भरा


हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक स्‍टेशन होने के बाद भी यहां सुविधाओं का अभाव है। लोग उम्‍मीद करते हैं कि भले ही एक है, लेकिन सभी सुविधाएं तो हैं। लेकिन यहां मामला एकदम उल्‍टा है। एक स्‍टेशन वो भी असुविधाओं से भरा हुआ।


इंतजार में है लोग


अब आप जरूर सोच रहे होंगे, कि स्‍टेशन एक है तो क्‍या हुआ, प्‍लेटफॉर्म कई होंगे। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर ज्‍यादा नहीं बस तीन प्‍लेटफॉर्म है। हालांकि, पहले यह स्‍टेशन काफी छोटा था, लेकिन 2016 में इसे अपग्रेड किया गया था, लेकिन प्‍लेटफॉर्म नहीं बढ़ाए गए। बता दें कि यह स्‍टेशन असम के कटाखल जंक्‍शन से जुड़ा है, जो यहां से 84 किमी दूर है।
 

OYO होटल में ठहरने से पहले अनमैरिड कपल जान ले ये बातें, पुलिस कभी नहीं करेगी परेशान

क्‍यों इस राज्‍य में है एक रेलवे स्‍टेशन


यहां केवल एक रेलवे स्‍टेशन होने की वजह है यहां का पहाड़ी इलाका। यहां पर चारों ओर पहाड़ होने की वजह से यहां पटरियां बिछाने में दिक्कत आती है। हालांकि, इसके बाद भी इस राज्‍य में दूसरे रेलवे स्‍टेशन का प्‍लान बनाया जा रहा है। दूसरा रेलवे स्‍टेशन कब तक बनेगा पता नहीं, लेकिन यहां यात्रा करने वाले लोग अब भी सुविधाओं की उम्‍मीद लगाए बैठे हैं।