News hindi tv

IRCTC : इन 4 रेलवे स्टेशनों में भूल कर भी ना करना जाने की ग़लती, गंदगी में हैं नंबर १

Dirty Railway Station: जैसे की आप सब लोग जानते ही हैं भारत के कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं जो उनकी साफ़ सफाई और सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं लेकिन यहाँ कुछ स्टेशन ऐसे भी हैं जो गंदगी में पहले नंबर पर एते हैं अक्सर लोग इन स्टेशनो पर जाने से कतराते है।  आईये इस के बारे में विस्तार से जानते हैं।  

 | 
IRCTC : इन 4 रेलवे स्टेशनों में भूल कर भी ना करना जाने की ग़लती, गंदगी में हैं नंबर १

NEWS HINDI TV, DELHI : भारतीय ट्रेन देश के साथ-साथ दुनियाभर में काफी फेमस है। ट्रेन ही नहीं बल्कि ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जिनकी लोकप्रियता विश्वभर में फैली हुई है। अब आप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन या मुंबई रेलवे स्टेशन को ही देख लीजिए, ये स्टेशन अपनी कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। जैसे, यहां की (train connectivity) अन्य शहरों के स्टेशनों से जुड़ी हुई है, यही नहीं ये स्टेशन अपनी साफ-सफाई के लिए भी मशहूर हैं।


लेकिन अगर हम आपसे कहें कि इनके अलावा भारत में कुछ गंदे स्टेशन भी हैं, जहां जाकर शायद आपका मन अजीब हो जाए, तब आप क्या कहेंगे? आज हम आपको देश के कुछ ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बताने वाले हैं, जो अपनी गंदगी के लिए जाने जाते हैं।

ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन - Ottapalam Railway Station


दक्षिण भारत में मौजूद ओट्टप्पालम रेलवे स्टेशन सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में आता है। बता दें, ये रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि केरल में स्थित है। भारतीय रेलवे के रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार इस स्टेशन को सबसे गंदे स्टेशनों में गिना जाता है।

शाहगंज रेलवे स्टेशन - Shahganj Railway Station


वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई साफ-सुथरे स्टेशन हैं, लेकिन उनमें से एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जिसे गंदा माना जाता है। क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार शाहगंज रेलवे स्टेशन गंदे स्टेशनों में आता है। यही नहीं, उत्तर प्रदेश का मथुरा रेलवे स्टेशन (Mathura Railway Station) और तो और कानपुर रेलवे स्टेशन (Kanpur Railway Station) भी गंदे स्टेशनों में आते हैं।

सदर बाजार स्टेशन - Delhi Sadar Bazar Station


गंदगी में दिल्ली भी पीछे नहीं है, सबसे गंदे रेलवे स्टेशनों में दिल्ली के स्टेशनों का नाम भी शामिल है। इसमें सबसे ऊपर दिल्ली सदर बाजार रेलवे है। रेल स्वच्छ पोर्टल के अनुसार यहां कचरे की परेशानी या फिर ड्रेनेज की समस्या अक्सर देखने को मिलती रहती है।


पेरुनगलाथुर रेलवे स्टेशन - Perungalathur Railway Station


ये रेलवे स्टेशन तमिलनाडु (Tamil Nadu) में मौजूद है। प्लेटफॉर्म से लेकर रेल की पटरी तक आपको हर जगह गंदगी ही देखने को मिलेगी। लोगों का कहना है गंदगी की वजह से वो अक्सर यहां से ट्रेन लेने से बचते हैं।


पटना रेलवे स्टेशन - Patna Railway Station


भारतीय रेलवे ने 11 मई से 17 मई 2018 को एक सर्वे किया था, जिसमें 60.16 फीसदी लोगों ने पटना जंक्शन को बेहद गंदा स्टेशन बताया था। उन्होंने ये भी बोला कि रेलवे को साफ-सफाई पर ध्यान देने की सख्त जरूरत है। गौर करें, पटना जंक्शन पर पूरे 10 प्लेटफॉर्म हैं और यहां ट्रैक की संख्या 15 है।


 

इन स्टेशनों पर भी रहती है गंदगी -


ऊपर बताए गए रेलवे स्टेशनों के अलावा कुछ और स्टेशन भी हैं जो गंदे रहते हैं, जैसे मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) और अररिया कोर्ट रेवले स्टेशन (Araria Court Revale Station) , उत्तर प्रदेश का झांसी और बरेली रेलवे स्टेशन, वहीं फिर से तमिलनाडु में वेलाचेरी और गुडुवनचेरी रेलवे स्टेशन गंदे स्टेशनों में आते हैं।