News hindi tv

IRCTC : भारत की ये 3 ट्रेन देती हैं हवाई जहाज को भी मात, मिलती है फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

IRCTC : आज हम आपको इस खबर में ऐसी ट्रेनों के बार में बताने जा रहे हैं जो हवाई जहाज को भी मात देती हैं इनमें बैठने के बाद आपको महाराजाओं वाली फीलिंग आएगी। और इनके अंदर आपको फाईव स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इन ट्रेनों में सफर करना आम आदमी के बस की बात नहीं है। चलिए आपको बताते हैं इन ट्रेनों के बारे में और इनमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में.
 | 
IRCTC : भारत की ये 3 ट्रेन देती हैं हवाई जहाज को भी मात, मिलती है फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं

News Hindi TV, Delhi : Indian Railway- भारतीय रेलवे कई तरह की ट्रेनों का संचालन करता है। इसी में शामिल कुछ ऐसी ट्रेने हैं, जो कि अपनी रफ्तार( High speed trains ) के साथ यात्रियों को समय पर उनकी मंजिल पर पहुंचाने के लिए जानी जाती हैं। यही वजह है कि यात्री इन ट्रेनों में सफर करना पसंद करते हैं। वहीं दूसरी ओर ऐसी ट्रेन भी हैं जिनमें बैठकर आपको महाराजाओं जैसी फीलिंग आएगी।

 

 

ये ट्रेन साबित करती हैं कि ट्रेन का सफर, सफर ही तक ही सीमित नहीं रह जाए, आजकल ऐसी-ऐसी टेक्नोलॉजी( Railway new technology ) रेलवे ने शामिल किया है कि सबको हैरान करने के लिए खाफी है। हाल ही में शुरू किए गए वंदे भारत( Vande Bharat ) लोगों को अलग ही अनुभव करवाता है। इसमें खाने से लेकर और बैठने की फैसिलिटी सबकुछ अलग है। आईए जानते हैं भारत की लग्जरी ट्रेनों के बारे में-


भारत में कुछ ऐसी भी ट्रेने( Luxury train ) हैं जिसमें सफर करना आम आदमी के बस की बात नहीं है। भरतीय रेलवे के इन ट्रेनों में सफर करने का मतलब है राजा- महराजाओं जैसा फील करना। आज आपकों बताएंगे ऐसे ट्रेने के बारे में जो दुनिया में अपना नाम और काम का लोहा मनवा चुका है। 


1. महाराजा एक्सप्रेस-

आईसीटीसी के द्वारा ऑपरेट की जाने वालों में भारत की सबसे महंगी ट्रेन है महाराजा एक्सप्रेस( Maharaja Express ) है। ये करीब 12 जगहों से होकर गुजरती है। ये ट्रेन अक्टूबर महीने से अप्रैल के बीच चलती है। इनमें ज्यादातर स्थान राजस्थान के ही। ट्रेन में एक व्यक्ति के लिए डीलक्स केबिन का भाड़ा 4 दिन और 3 रातों के लिए तकरीबन 2 लाख 80 हजार रुपए है। वहीं अगर आप प्रेजिडेंशियल सुइट बुक करना चाहता है तो इसके लिए 12,900 डॉलर खर्च करना होगा। इसमें शाही परिवार के सदस्यों से मुलाकात, जयपुर में हाथी पोलो मैच में भाग लेना और खजुराहो मंदिर देखना जैसे अनुभव शामिल हैं। 


2. पैलेस ऑन व्हील-

शाही राजस्थान की शान( Palace on Wheels ), पैलेस ऑन व्हील एक शानदार इंटीरियर के साथ पटरी पर चलता 5 स्टार होटल जैसी दिखती है। ये ट्रेन राजस्थान के शही कल्चर के बारे में दिखाएगी। इस ट्रेन की शुरूआत 1982 में शुरू की गई थी। इसमें ब्रिटिश काल के शाही डिब्बे थे। इसमें उस समय के राजाओं के लिए प्राइवेट कोच भी हुआ करते थें। ये ट्रेन नई दिल्ली से जयपुर, सवाई माधोपुर, चित्तोड़गढ़, उदयपुर जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, और आगरा जैसे जगहों से गुजरती है। इस शाही रेल की यात्रा के लिए 3 लाख 63 हजार 300 रुपए खर्च करने होंगे।


3. रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स-

पैलेस ऑन व्हील्स के शुरू करने के बाद रेलवे ने इसे( Royal Rajasthan on Wheels ) 2009 में शुरू किया। लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स के जैसे ही राजस्थान के शहरों की यात्रा करती है। इसकी हेल्प से विजिटर्स को राजस्थान में 7 दिन और 8 रात घूमने का मौका दिया जाता है। इस ट्रेन का किराया अन्य लग्जरी ट्रेनों के मुकाबले में थोड़ा कम है। डबल शेयरिंग डीलक्स केबिन के लिए प्रति व्यक्ति किराया मात्र 48.828 रुपए है।