News hindi tv

IRCTC : दिल्ली, चेन्नई नहीं भारत के इस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे अधिक प्लेटफॉर्म, जानिए कितनी है संख्या

IRCTC : भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। भारतीय रेल देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्घ है। दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क भारत के पास है। आपको बता दें कि देशभर में यात्रा के लिए लोग सबसे ज्यादा रेल का इस्तेमाल करते हैं। आपने भी कभी न कभी रेल में सफर किया होगा तो क्या आप जानते हैं कि देश के रेलवे स्टेशनों में से कौन से स्टेशन के पास सबसे ज्यादा प्लेटफॉर्म है। अगर नहीं तो आज हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं इस स्टेशन के बारे में जिसके पास देश में सबसे अधिक प्लेटफॉर्म है। आपको बता दें कि की दिल्ली और चेन्नई नही बल्कि इस राज्य के स्टेशन पर है...जानने के लिए खबर को अंत तक जरूर पढ़ें.

 | 
IRCTC : दिल्ली, चेन्नई नहीं भारत के इस रेलवे स्टेशन पर हैं सबसे अधिक प्लेटफॉर्म, जानिए कितनी है संख्या

NEWS HINDI TV, DELHI: largest railway station of india- भारतीय रेलवे लगातार विकास कर रहा है। रेलवे की तरक्की हो रही है। ट्रेनों से लेकर प्लेटफॉर्म और रेलवे स्टेशनों में लगातार सुधार हो रहे हैं। रेलवे नेटवर्क( Rail network in India ) के मामले में दुन‍िया में चौथे स्‍थान पर रहने वाले भारतीय रेलवे से रोजाना चार करोड़ से अधिक मुसाफ‍िर सफर करते हैं।


रेलवे के कई ऐसे फैक्‍ट( Railway fact ) हैं ज‍िनके बारे में आप जानकर वाकई हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको ऐसे रेलवे स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं जहां एक नंबर से आखिरी नंबर के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने में आपके पसीने छूट जाएंगे। हम आपको ऐसे पांच रेलवे स्टेशन के बारे में बता रहे हैं, जहां प्लेटफॉर्म की संख्या सामान्य से बहुत अधिक है( Station with highest number of platforms )


​नई दिल्ली रेलवे स्टेशन​-

देश के सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन( country's busiest railway station ) के तौर पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है। यहां के हर ट्रैक से रोजानान 400 से अधिक ट्रेनें गुजरती है। यहां 16 प्लेटफॉर्म है और 18 ट्रैक है।

​चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन​-

चेन्नई रेलवे स्टेशन नार्थ इंडिया को दक्षिण भारत से जोड़ती है। यहां 17 प्लेटफॉर्म और 30 से अधिक रेलवे ट्रैक हैं। हर दिन करीब 550,000 लोग यहां से सफर करते हैं।

​छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल​-

CST या छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन के तौर पर जाना जाता है। UNESCO की वर्ल्ड हैरिटेज( world heritage ) में इसे ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का दर्जा मिला है। यहां 18 रेलवे स्टेशन हैं।

​21 प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन​-

सियालदह रेलवे स्टेशन( Sealdah Railway Station ) को भारत का दूसरे सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है। इस रेलवे स्टेशन पर 21 प्लेटफॉर्म और 27 रेलवे ट्रैक है। हर दिन यहां से 1.8 करोड़ लोग सफर करते हैं। यह रेलवे स्टेशन करीब सौ साल पुराना है। समय-समय पर इसमें बदलाव होता रहा है।

​इस रेलवे स्टेशन पर सबसे ज्यादा 23 प्लेटफॉर्म​-

पश्चिम बंगाल का हावड़ा रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन( India's largest railway station ) है। इस रेलवे स्टेशन पर 23 प्लेटफॉर्म और 25 रेलवे ट्रैक हैं। इसे भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है। रोज यहां से करीब 1 करोड़ लोग सफर करते हैं।