News hindi tv

TV देखने का सही तरीका जानते हैं, लाइट बंद रखनी चाहिए या चालू

Can We Watch TV Without Lights : बाजार में हर रेंज के टीवी मौजूद है और व्यक्ति चाहता है कि वह अच्छी डिस्पले क्वालिटी ही TV खरीदें ताकि उसे कोई भी प्रोग्राम या फिल्म देखने में बेहतर मजा आए। कई लोग टीवी देखते समय कमरे की लाइट ऑन रखते हैं तो कुछ लोग होते हैं जो अंधेरे में टीवी देखना पसंद करते हैं। लेकिन टीवी देखते टाइम आप कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से आपकी आंखो रोशनी पर फर्क पड़ता है. जिससे आपको भविष्य में परेशानी आ सकती है. कुछ लोगों को लाइट बंद कर के टीवी देखने की आदत है तो कुछ लोग लाइट जलाकर टीवी देखते हैं. इनमें से कौनसा तरीका सही है यहां जानें.
 | 
TV देखने का सही तरीका जानते हैं, लाइट बंद रखनी चाहिए या चालू

NEWS HINDI TV, DELHI: बच्चे हों या बड़े हर कोई टीवी देखना पसंद करता है। हालांकि, समय-समय पर ऐसे रिसर्च सामने आ चुके हैं कि टीवी देखने से हम सभी के स्वास्थ और आंखों पर बुरे प्रभाव (Bad effect on health and eyes) पड़ते हैं। बहुत बार लोग टीवी के देखते वक्त रूम की लाइट बंद कर देते हैं। ऐसा करना सही है या गलत, यह आप इस आर्टिकल में जानें। 
 


 

iPhone 12 पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, धड़ाधड़ हो रही बिक्री

लाइट बंद कर टीवी क्यों देखते हैं लोग? (Why We Switch off Light While Watching TV) 


कमरे की लाइट बंद होने से हमारी आंखों का पूरा फोकस टीवी पर रहता है और इधर-उधर नहीं जाता है। यही कारण है कि थिएटर्स में जब हम टीवी देखते हैं, तब भी अंधेरा होता है। 
 


क्या अंधेरे में टीवी देखना चाहिए? (Can we watch TV with lights off) 

नॉर्थ ईस्टर्न आई इंस्टीट्यूट (Northeastern Eye Institute) के मुताबिक, "अंधेरे में टीवी देखने की आदत अस्थायी रूप से आपकी आंखों में तनाव और आंखों की थकान जैसी सामान्य समस्याएं पैदा कर सकती है। कुछ मामलों में अंधेरे में टीवी देखने की मदद से ड्राई आई सिंड्रोम भी उत्पन्न हो सकता है।"

दरअसल टीवी और फिल्म के दर्शयों में लगातार लाइट इफेक्ट्स कम ज्यादा होते रहते हैं। इससे आंखों तो लाइट के हिसाब से समायोजित करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा होने से आंखों को थका हुआ महसूस होता है। नॉर्थ ईस्टर्न आई इंस्टीट्यूट द्वारा प्रकाशित लेख में यह भी बताया गया है कि अलग-अलग शोधों में रोशनी में टीवी देखने को एक अच्छा विकल्प माना जाता है। 

तहलका मचाने आ रही Mahindra Thar 5 Door, जानिए इसकी खासियत और कीमत

क्या अंधेरे में फोन चलाना चाहिए? (Can We Watch Phone in Dark) 


टीवी के साथ-साथ अंधेरे में फोन भी देखने से बचें। डीरेक मेडीकल सेंटर द्वारा प्रकाशित लेख में बताया गया है,  "फोन को ज्यादा देर तक अंधेरे में चलाने से हमारी आंखों पर प्रेशर पड़ता है। इस वजह से आंखों को अलग-अलग तरह की कई तरह की बिमारी हो सकती है।" 


अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें एचआर ब्रेकिंग न्यूज से।