Krishi Rin Mafi Yojana : अगर हो गई ये 6 शर्तें पूरी, माफ हो जाएगा किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन
News Hindi TV (ब्यूरो)। झारखंड (Jharkhand) में किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाओं चलाई जाती हैं ताकि राज्य के किसानों को राहत पहुंचाई जा सके और राज्य में कृषि को बढ़ावा दिया जा सके। इन योजनाओं के तहत किसानों को आर्थिक मदद भी की जाती है जिससे किसानों के ऊपर आर्थिक बोझ को कम किया जा सके।
झारखंड कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana) भी एक ऐसी ही योजना है जिसके जरिए राज्य के उन किसानों का लोन माफ किया जाता है जिन्होंने कृषि लोन (agricultural loan) लिया है। झारखंड में लगातार सूखे का सामना कर रहे किसानों के लिए यह योजना काफी मददगार साबित हो रही है। किसानों पर वित्तीय बोझ काफी हद तक कम हुआ है।
इस योजना के तहत किसानों का लोन होगा माफ-
किसानों को राहत पहुंचाने के लिए अब राज्य सरकार ने ऋण माफी का दायरा बढ़ा दिया है। एक महीने पहले तक राज्य सरकार की तरफ से उन किसानों को ऋण माफी का लाभ मिल रहा था जिन्होंने 50 हजार रुपये का लोन लिया था। पर अब राज्य सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है। अब इसके तहत उन किसानों का लोन माफ किया जा रहा है जिन्होंने दो लाख रुपये तक का लोन लिया है। इससे राज्य के उन किसानों को काफी राहत मिली है जिन्होंने दो लाख का बड़ा लोन लिया है और उसे चुना पाने में असमर्थ हैं।
आवेदक के पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स-
ऐसे में किसानों को यह जानना जरूरी है कि लोन माफी योजना का लाभ लेने के लिए किन शर्तों का पालन करना पड़ता है। कृषि ऋण माफी योजना (Krishi Rin Mafi Yojana ) का लाभ लेने के लिए छह शर्तों को पूरा करना पड़ता है। तब जाकर ही किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आवेदक किसान को झारखंड राज्य का स्थानीय निवासी होना जरूरी है।
जो किसान इसके लिए आवेदन कर रहे हैं उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
इस योजना के तहत केवल वो किसान ही लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 31 मार्च 2020 के पहले लोन लिया है।
एक परिवार के एक ही सदस्य को झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिल सकता है।
किसान के पास मानक फसल ऋण खाता होना चाहिए।
आवेदक किसान के पास किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) होना चाहिए।
राज्य के उन किसानों को भी कृषि ऋण माफी योजना का लाभ मिलेगा जो खुद की जमीन पर खेती करते हैं। या फिर लीज में जमीन लेकर दूसरों की जमीन पर खेती करते हैं। दोनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
आवेदन करने के लिए किसान के पास होने चाहिए ये कागजात-
आवेदक किसानों के लिए किन शर्तों को पूरा करना जरूरी है, यह जानने के बाद किसानों को यह जानना बेहद जरूरी है कि इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इन दस्तावेजों के आधार पर किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
किसान क्रेडिट कार्ड
बैंक खाता पासबुक
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो