Love Tips : इन 8 तरीकों से पता करें, लड़की आपको पंसद करती है या नहीं
Love Tips : अगर आप किसी लड़की से प्यार करते है और उसे कह नही पा रहे है और बिना कहे जानना चाहते है कि वो आपसे प्यार करती है या नहीं. आज हम आपको 8 टिप्स के बारे में बताएंगे जिनके जरिए आप पता लगा सकते है कि लड़की आपसे प्यार करती है या नहीं आइए जानते है नीचे खबर में....
NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप किसी लड़की को पसंद करते है लेकिन ये नही जानते है कि वो आपको लाइक करती है या नहीं. जैसे लड़के अपने दिल की बात कहने में कतराते हैं और लड़की भी कतराती है लेकिन वह कुछ ऐसे सिग्नल देती है जिससे यह साफ होता है कि वह लड़के को लाइक करती है। आइए जानते है ऐसे टिप्स जिनसे आप जान पाएंगे कि लड़की आपको लाइक करती है और वह आपसे रिलेशन आगे ले जाने के लिए तैयार है
आपकी ज्यादा केयर करने......
अगर कोई लड़की आपको पसंद करती है तो वह आपकी केयर करेगी। अगर आपको लगने लगे कि वो आजकल आपकी हर बातों पर ज्यादा ध्यान देती है तो समझिए कि वो आपसे प्यार करती है। आपकी हर चीज को लेकर वह सचेत रहने लगे तो अच्छा सिग्नल है।
आपके बारे में ज्यादा जानकारी ले.......
जब कोई लड़की आपके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करें, उसे आपकी हर छोटी-बड़ी चीजों को जानने की जिज्ञासा हो तो समझ जाइए कि कुछ तो है। वो आपसे बातों-बातों में आपकी पसंद-नापसंद, आपकी हॉबी, आपके परिवार, नौकरी के बारे में जानना चाहेगी।
तारीफों के पुल बांधे......
अगर कोई लड़की आपसे प्यार करती है तो वह आपकी तारीफ करते नहीं थकेगी। अगर वह आपकी हर मामले में तारीफ करती हो और आपके हर डिसीजन में साथ देती हो तो समझ जाइए कि उसके दिल में आपके लिए खास जगह है। वहीं अगर कोई आपके बारे में गलत बात कहे तो वह आपको प्रोटेक्ट करेगी।
पहले से बदली-बदली लगती हो.....
प्यार छुपाए नहीं छुपता है। अगर व्यक्ति प्यार में है तो उसके हावभाव, चाल-ढाल, बातें सब बदले-बदले रहते हैं। नजरें चुरा कर देखना, बोलने की अदा बदल जाना, बार-बार बालों में हाथ फेरना जैसी कुछ बातों से आप जान सकते हैं कि लड़की आपके प्रति आकर्षित है।
जब आप ओर से बात करें और उसे जलन हो.....
यह बहुत अच्छा तरीका है यह पता करने का कि लड़की आपसे प्यार करती है या नहीं। आपको कुछ नहीं करना है केवल उस लड़के के सामने दूसरी लड़कियों से बातचीत करना शुरु करना है। अगर उसे बुरा लगे या जलन महसूस हो और वह किसी न किसी रूप में अपनी यह फीलिंग बता दें तो समझ जाइए कि लड़की आपको लेकर पजेसिव है और आपसे प्यार करती है।
ज्यादा रिस्पेक्ट करना......
कोई लड़की आपको पहले से ज्यादा रेस्पेक्ट देने लग जाए तो यह संकेत है कि उसके दिल में कुछ और है। हर काम को लेकर आपकी राय ले और आपसे हर बात पर डिस्कस करे तो इसका मतलब है कि वो आपके साथ समय बिताना करना चाहती है।
छोटी-छोटी बातों पर छुना.....
अगर वो बातों-बातों में आपको छूती है, आपका हाथ पकड़ती है तो समझिए उसे आपके छूने पर भी कोई हर्ज नहीं है। वो ऐसा करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना चाहती है। वो चाहती हैं कि वो किसी ना किसी तरह से आपसे जुड़ी रहे।
शेयर करे परेशानी.....
जब कोई लड़की आपसे बहुत अधिक बातें करने लग जाए या आपको बार बार मैसेज करें। आपको गुड मार्निंग, गुड नाइट आदि विश करें और आपके जवाब न देने पर शिकायत करे तो ये समझा जाता है कि लड़की आपसे बात करना चाहती है। अगर वो खुद की परेशानी भी बताए तो समझिए वो आपको अपने दिल के करीब मानती है।