News hindi tv

Mahindra Scorpio-N ने पार किया 1 लाख यूनिट उत्पादन का आंकड़ा, पहले के मुकाबले अब हुई ओर महंगी, जानिए किन-किन कारों से है इसका मुकाबला

Mahindra Scorpio: मिली रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि महिंद्रा ने स्कॉरपियो एन के उत्पादन का आंकड़ा 1 लाख से पार कर लिया है। महिंद्रा ने इतने कम समय में इस आंकड़े को हासिल करके रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि पहले के मुकाबले Scorpio-N के रेट में भी इजाफा किया गया है। चलिए जानते हैं इससे जुडा पूरा अपडेट और आपको ये भी बताएंगे कि इस कार के कंपीटिशन में और कौन-कौन सी कारें है।
 | 
Mahindra Scorpio-N ने पार किया 1 लाख यूनिट उत्पादन का आंकड़ा, पहले के मुकाबले अब हुई ओर महंगी, जानिए किन-किन कारों से है इसका मुकाबला

NEWS HINDI TV, DELHI: इंडियन एसयूवी स्पेशलिस्ट कंपनी महिंद्रा( Mahindra and Mahindra )  ने हाल ही में एसयूवी( SUV Price ) की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. देश की टॉप SUVs में शुमार Scorpio N के दाम में 600 रुपये से 39,300 रुपये के बीच इजाफा हुआ है. अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो बजट बढ़ाना होगा. इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 13.60-24.54 लाख रुपये हो गई है. Scorpio N सनरूफ( Scorpio N Sunroof ), 6 एयरबैग, 12 स्पीकर सोनी साउंड सिस्टम, 8 इंच इंफोटेनमेंट जैसे फीचर्स के साथ आती है।

महिंद्रा की ये एसयूवी पहले से महंगी हो गई है. अगर आप स्कॉर्पियो एन के अलावा दूसरे ऑप्शन तलाशना चाहते हैं तो मार्केट कई शानदार एसयूवी मौजूद हैं. जो फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में दमदार रहेंगी।

पार किया 1 लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा-


महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 1 लाख स्कॉर्पियो-एन ( Scorpio-N ) एसयूवी के प्रोडक्शन का आंकड़ा छू लिया है. इसने 1,00,000वीं स्कॉर्पियो-एन को रोलआउट कर दिया है. पहली बार इसे जून 2022 में लॉन्च किया गया. स्कॉर्पियो-एन ( Scorpio-N ) ने दो साल से भी कम समय में 1 लाख प्रोडक्शन आंकड़े को हासिल किया है, जो इसकी कामयाबी की गवाही दे रहा है।

 2 से लेकर 6 महीने तक का है वेटिंग पीरियड -


स्कॉर्पियो-एन ( Scorpio-N ) आते ही ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थी, लॉन्च के बाद से इसे बड़े पैमाने पर बुकिंग मिली थीं. यह देश में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई है. मीडिया रिपोट्स के अनुसार, इसपर 2 से 6 महीने का वेटिंग पीरियड है, जो वेरिएंट्स के आधार पर निर्भर करता है।

बाजार में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन ( Mahindra Scorpio-N ) की प्राइस रेंज 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें कुल जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 और जेड8एल ट्रिम आते हैं।

स्कॉर्पियो-एन एसयूवी 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में ऑफर की जाती है. इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शंस आते हैं. इसका 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस/300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) में लिया जा सकता है।

वहीं, 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) जनरेट करता है. दोनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन हैं. इसमें रियर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड मिलता है जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन आता है।

एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर मिलते हैं।

इन कारों से है मुकाबला-

टाटा सफारी( Tata Safari )-


टाटा सफारी जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आती है. इसमें प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, डुअल-टोन व्हील, कनेक्टेड टाइप LED टेललैंप जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसमें 6/7 सीटर ऑप्शन, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट पैनल जैसी खूबियां भी मिलेगी. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीम 16.19 लाख रुपये है।


हुंडई अल्काजार( Hyundai ALCAZAR )-


हुंडई अल्काजार में ट्राई-बीम LED हेडलैंप, रूफ रेल, स्किड प्लेट, व्रैप्ड LED टेललैंप, डुअल-टोन व्हील दिए गए हैं. यह शानदार एसयूवी 6/7 सीटर ऑप्शन, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट, एंबियंट लाइटिंग, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस है. अल्काजार का एक्स-शोरूम प्राइस 16.77 लाख रुपये से शुरू होता है।

MG Hector Plus-


MG Hector Plus मस्कुलर बोनट, बंपर-माउंटेड LED हेडलाइट्स, 18 इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, कनेक्टेड LED टेललाइट्स जैसे फीचर्स के साथ आती है. इसमें भी 6/7 सीटर ऑप्शन मिलेंगे, साथ में ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, 14 इंच का HD इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी खूबियां हैं. भारत में इसका स्टार्टिंग एक्स-शोरूम प्राइस 17.8 लाख रुपये है।

जीप कंपास( Jeep Compass )-


दमदार एसयूवी के तौर पर फेमस जीप कंपास में DRLs के साथ स्वैप्ट-बैक LED हेडलाइट्स, डिजाइनल व्हील, व्रैप अराउंड LED टेललैंप जैसे फीचर्स हैं. दूसरी खूबियों के तौर पर डुअल-टोन डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, 10.1 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल हैं. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.69 लाख रुपये है।