Mahindra Thar हुई नए अवतार में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
NEWS HINDI TV, DELHI: Mahindra एंड महिंद्रा भारत की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी महिंद्रा थार के नए एडिशन को लॉन्च किया है. हालांकि ग्राहकों को थार के फाइव-डोर वर्जन (Thar 5 Door) का इंतजार लंबे समय से है लेकिन इससे पहले कंपनी ने इसके मौजूदा थ्री-डोर वर्जन में थार अर्थ एडिशन को 15.4 लाख रुपये से 17.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया (Mahindra Thar Earth Edition price) है.
Mahindra Thar स्पेशल एडिशन 'Thar Earth' मूल रूप से 'LX' पर बेस्ड है लेकिन इसकी कीमत उससे तकरीबन 40,000 रुपये अधिक है. ये एसयूवी केवल 4x4 मॉडल तक ही सीमित है और हालांकि इसके मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इस SUV में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेज जरूर देखने को मिलते हैं.
इनके अलावा एक्स्टीरियर में बड़े बदलाव के रूप में दरवाजों और रियर फेंडर पर डुन/डेजर्ट इंस्पायर्ड डिकेल्स और ग्राफिक्स दिए गए हैं. सिल्वर फीनिश अलॉय व्हील और स्क्वॉयर शेप 3D ‘Earth Edition’ की बैजिंग इसे ख़ास बनाती है.
Car interior
महिंद्रा थार के अर्थ एडिशन (Mahindra Thar Earth Edition interior) में अंदर की तरफ एक समान पेंट स्कीम दिया गया है, जिसमें बीज़ और ब्लैक के साथ डुअल टोन पेंट देखने को मिलता है. लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ इसके केबिन को थोड़ा प्रीमियम बनाने की कोशिश की गई है. कंपनी का कहना है कि, नई 'THAR Eart' रेगिस्तान से प्रेरित थीम पर बेस्ड है, और एसयूवी में लाइन आर्ट है जो हेडरेस्ट पर टीलों के आकार से सजाया गया है.
स्टीयरिंग व्हील, कपहोल्डर्स, गियर नॉब और गियर कंसोल पर महिंद्रा लोगो जैसे कंपोनेंट्स पर डार्क क्रोम फिनिश दिया गया है, जो कि इसे थोड़ा प्रीमियम ट्च देते हैं. इसके अलावा ज्यादातर केबिन फीचर्स रेगुलर LX वेरिएंट जैसे ही हैं.
न्यू थार exterior
अगर महिंद्रा थार के अर्थ एडिशन के एक्सटीरियर (Mahindra Thar Earth Edition exterior)की बात की जाए तो इसको मैट पेंट के एक विशेष शेड में तैयार किया गया है जिसे कंपनी 'डेजर्ट फ्यूरी' कहती है, और बी-पिलर्स और रियर फेंडर पर स्पेशल 'अर्थ एडिशन' बैज भी मिलते हैं. ये बैजिंग इस SUV को बाकियों से अलग करती है. हालांकि रंग संयोजन को छोड़कर लुक और डिज़ाइन में कोई भी अंतर देखने को नहीं मिलता है.
Unique Identification Number
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा का कहना है कि, प्रत्येक थार अर्थ वेरिएंट में एक वाहन पहचान प्लेट (Thar Earth Edition interior Identification Plate) मिलेगी, जिसे '1' से शुरू करके क्रमांकित किया जाएगा. हालांकि यह कोई नई स्कीम नहीं है, लिमिटेड एडिशन मॉडलों के साथ ऐसा कई बार देखने को मिलता है, कि कंपनियां स्पेशल फील कराने के लिए इस तरह के यूनिक नंबर्स प्रदान करती हैं. हालांकि महिंद्रा ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि, इस SUV का प्रोडक्शन लिमिटेड होगा या नहीं.
Power and Performance
थार के नए एडिशन के इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. Mahindra Thar Earth केवल 4x4 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प मिलते हैं. इसका 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट 152hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ऑटोमेटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132hp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक या 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है. थार के इस स्पेशल एडिशन में आगे और पीछे के लिए कस्टमाइज़्ड फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट, 7D फ्लोर मैट और एक आरामदायक किट सहित कई एक्सेसरीज भी (Mahindra Thar Earth Edition) उपलब्ध हैं.