News hindi tv

Maruti Suzuki देश के इस राज्य में लगाएगी नई फैक्टरी, 350000 करोड़ का होगा निवेश

Maruti New Factory : यह तो आप जानते हैं कि मारुति सुजुकी ने कई सालों से लोगो के दिलों में जगह बना रखी है, कई सालों से भारतीय बाजार में अपना राज कर रही कंपनी अब देश के इस राज्य में 350000 करोड़ का निवेश कर लगाएगी अपनी नई फैक्टरी, आइए खबर में जानते है पूरी जानकारी।
 | 
Maruti Suzuki देश के इस राज्य में लगाएगी नई फैक्टरी, 350000 करोड़ का होगा निवेश

NEWS HINDI TV, DELHI: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा कि कंपनी अपने दूसरे कारखाने के लिए सही जगह जमीन लेने के संबंध में गुजरात सरकार के साथ बातचीत कर रही है. कंपनी 35,000 करोड़ रुपये के निवेश से यह कारखाना लगाएगी. कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ने नए कारखाने में सालाना 10 लाख व्हीकल का प्रोडक्शन करने की योजना बनाई है. कंपनी का टारगेट 2030-31 तक एनुअल प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाकर 40 लाख यूनिट से ज्यादा करने का है.

भार्गव ने कहा कि कंपनी ने राज्य में कारोबार के विस्तार के लिए गुजरात सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह अन्य एमओयू की तरह है, जो गैर-बाध्यकारी हैं और निदेशक मंडल की मंजूरी पर निर्भर है. अबतक, कंपनी निदेशक मंडल ने इस संबंध में कुछ भी विचार नहीं किया है.’’ भार्गव ने कहा कि नए कारखाने के लिए गुजरात पसंदीदा राज्य है. इसके लिए सही जगह जमीन की जरूरत है. 


उन्होंने कहा, ‘‘हम विक्रेताओं के साथ मिलकर कारखाना लगाने में 35,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. लेकिन, यह सब उपयुक्त जगह पर जमीन की उपलब्धता पर निर्भर करेगा क्योंकि हम अबतक विस्तार के लिए जरूरी जमीन का पता नहीं लगा पाये हैं और न ही उसे खरीद पाये हैं.’’ 


यह पूछे जाने पर कि क्या जमीन लेने में कोई समस्या है, भार्गव ने कहा, ‘‘किहीं भी जमीन लेना इतना आसान नहीं होता है...जमीन के लिए तलाश जारी है.’’ इसके अलावा, यह पूछे जाने पर कि क्या नए कारखाने में वित्त वर्ष 2028-29 तक प्रोडक्शन शुरू करने के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है, उन्होंने कहा, ‘‘यह व्यावहारिक है. इसके लिए अभी पर्याप्त समय है.’’