News hindi tv

Maruti Suzuki की इस कार ने Verna, Amaze को भी दी मात, जानिए इस कार की कितनी हैं कीमत

Best Selling Sedan : दरअसल, जो लोग हाल ही में नई कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो अपको बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की इस कार ने Verna, Amaze और City सबको फेल कर दिया हैं। इस कार ने लोगों को दिवाना बना दिया हैं। आइए जानते हैं नीचें खबर में इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल...
 | 
Maruti Suzuki की इस कार ने Verna, Amaze को भी दी मात, जानिए इस कार की कितनी हैं कीमत

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में सेडान कारों की लोकप्रियता (Popularity of Sedan Cars) हैचबैक और सेडान कारों के मुकाबले कम हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें सेडान कारें ही ज्यादा पसंद आती हैं. ऐसे में यह दिलचस्प बात है कि आखिरकार भारत में कौन-कौन सी ऐसी सेडान हैं, जिनकी बिक्री सबसे ज्यादा होती है. तो आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं. सबसे पहले तो ये बता दें कि मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dezire) हमेशा की तरह पिछले महीने, यानी जनवरी 2024 में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही. डिजायर ने वरना, अमेज, सिटी, टिगोर समेत बाकि सभी सेडान मॉडलों को पछाड़ दिया है.

Maruti Suzuki Dezire को पिछले महीने 16,773 ग्राहकों ने खरीदा. डिजायर की बिक्री में सालाना रूप से 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी 2023 में 11,317 लोगों ने मारुति डिजायर खरीदी थी. मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dezire) की एक्स शोरूम प्राइस 6.57 लाख रुपये से शुरू होकर 9.39 लाख रुपये तक जाती है.

हुंडई ऑरा बीते जनवरी 2024 की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान रही, जिसे 19 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 5,516 ग्राहकों ने खरीदा. इसके बाद तीसरे स्थान पर होंडा अमेज रही, जिससे 2,972 लोगों ने खरीदा. अमेज के साथ सबसे बुरी बात यह हो गई कि इसकी बिक्री में सालाना रूप से 47 फीसदी की कमी हुई है.

हुंडई वरना (Hyundai Verna) बीते जनवरी की चौथी टॉप सेलिंग सेडान रही, जिसे 2,172 लोगों ने खरीदा. वरना की बिक्री में 118 फीसदी की बढ़ोतरी सालाना रूप से हुई है. इसके बाद फॉक्सवैगन वर्चुस रही, जिसे 36 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 1,879 ग्राहकों ने खरीदा.

टाटा टिगोर (Tata Tigor) बीते जनवरी 2024 में छठी सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही, जिसे 1,539 लोगों ने खरीदा. टिगोर की बिक्री में 50 फीसदी की कमी सालाना रूप से हुई है. इसके बाद स्कोडा स्लाविया को 12 फीसदी की सालाना कमी के साथ 1,242 ग्राहकों ने, होंडा सिटी को 45 फीसदी की सालाना कमी के साथ 1,123 ग्राहकों ने और मारुति सुजुकी सिआज को 64% की सालाना कमी के साथ महज 363 ग्राहकों ने खरीदा. टॉप 10 में आखिरी पायदान पर टोयोटा कैम्री रही, जिसे 312 लोगों ने खरीदा. कैम्री की बिक्री में बीते जनवरी 429% की बढ़ोतरी हुई है.