टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी अपडेट, Income Tax Refund के नाम पर हो रहा है ये खेल
NEWS HINDI TV, DELHI: क्या आपके पास भी इनकम टैक्स विभाग( Income Tax Department ) का कोई रिफंड का ई-मेल या मेसेज आया है? अगर हां तो सावधान हो जाइए! ये एक तरह का साइबर फ्रॉड का ट्रैप हो सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि साइबर ठग इनकम टैक्स( Income Tax Refund ) विभाग में रजिस्टर्ड आपके ईमेल को ठगी के लिए लगातार निशाना बना रहे हैं।
साइबर फ्रॉड इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल ई-मेल्स और वेबसाइट से मिलते-जुलते नामों से आपको रिफंड लेने का लालच दे रहे हैं. इसके लिए वो आपको मेल पर एक लिंक भेजते हैं. जिसपर क्लिक करके अपना डिटेल्स वेरिफाई करेंगे तो आपका अकाउंट एक्सेस उनके पास चला जाता है।
हो सकते हैं ठगी के शिकार-
हाल ही में इस मेल का खुलासा किया है और इसे न खोलने की सलाह दी है. साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक, ये एक तरह का ट्रैप है. अगर कोई इस मेल को खोलता है तो वो बड़ी ठगी का शिकार हो सकता है. साइबर फ्रॉड सिर्फ ई-मेल ही नहीं, आईटी रिफंड( Income Tax Refund ) के फर्जी SMS और व्हाट्सअप मेसेज से भी लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं।
बचने के लिए बरतें ये सावधानी-
साइबर एक्सपर्ट्स( cyber experts ) ने इस तरह के किसी भी मेल को न खोलने की अपील( Appeal not to open the mail ) की है. उन्होंने कहा है कि ऐसे किसी मैसेज पर बिल्कुल ध्यान देने की जरूरत नहीं है…न किसी लिंक पर क्लिक करके उसे खोलने की और ना ही कोई अटैचमेंट खोलें। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपकी छोटी से चूक से आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।
इसके लिए आपको सबसे पहले आने वाले ई-मेल का डोमेन नेम ध्यान से चेक करना होगा. कई फेक ई-मेल की स्पेलिंग गलत होती है या फिर इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट के गलत साउंडिंग वेरिएंट्स( Sounding variants ) होंगे. तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं की ये फेक मेसेज है।
अगर आपको कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप सीधे इनकम टैक्स की वेबसाइट http://www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं।