New Maruti Suzuki Swift : जल्द लॉन्च होगी मारूति की नई स्विफ्ट कार, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
Maruti Swift launch date :मारुति सुजुकी भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। हाल ही में पता चला है कि मारूति जल्द ही अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। सुनने में आया है कि इस कार में स्पोर्टी लुक और डिजाइन के साथ ही कई खास फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानिए डिटेल्स...
NEWS HINDI TV, DELHI : इस साल में मारुति अपनी नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट (New Maruti Suzuki Swift) को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी जिसे टेस्टिंग करते हुए देखा जा चुका है. इस कार में पुराने मॉडल के मुकाबले कई सारे अपडेट किए जाएंगे, जिनमें बेहतर डिजाइन, नया इंटीरियर और Z-सीरीज का नया पेट्रोल इंजन शामिल होगा. मारुति सुजुकी ने अब तक ये अनाउंसमेंट नहीं की है कि अपकमिंग स्विफ्ट को भारत में किस दिन लॉन्च किया (New Maruti Suzuki Swift launching date) जाएगा. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 Swift का प्रोडक्शन फरवरी 2024 में शुरू हो सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि इस नई कार की सेल मार्च 2024 तक में शुरू हो जाएगी.
नई सुजुकी स्विफ्ट (New Suzuki Swift) को HEARTECT प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार हल्के वजन और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगी. इसकी लंबाई 3860mm, चौड़ाई 1695mm, 1500mm की ऊंचाई और 2450mm के व्हीलबेस के साथ आएगी. इस कार में 265 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा, बीच वाली लाइन की सीट्स को फोल्ड करके इसे और बढ़ाया जा सकता है.
डिजाइन (Design)
New Suzuki Swift बढ़िया फ्रंट डिजाइन, आकर्षक ग्रिल्स और नए LED हेडलैम्प्स के साथ आएगी. नए मॉडल में मौजूदा मॉडल जैसे डोर हैंडल नहीं मिलेंगे, बल्कि इन्हें थोड़ा बेहतर स्टाइल मिलेगा. कार में नए लुक के साथ अलॉय व्हील्स, टेलगेट और C-शेप में LED टेललाइट्स दी जाएंगी. कार में फ्रोंक्स और बलेनो जैसा इंटीरियर दिया जाएगा. साथ ही इसमें नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा जो डुअल-टोन इंटीरियर कलर स्कीम (Maruti Suzuki Swift Design) में आएगा.
फीचर्स (Features)
नई सुजुकी स्विफ्ट कार में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए टॉगल, एनालॉग डायल, MID, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, कीलेस एंट्री, रिवर्स पार्किंग कैमरा, रिमोट स्टोरेज डोर मिरर जैसे फीचर्स (Maruti Suzuki Swift Features) मिलेंगे. इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले, ग्लव बॉक्स, सेंटर कंसोल ट्रे, ड्रिंक होल्डर्स, फ्रंट डोर पॉकेट जैसे फीचर भी होंगे.
सेफ्टी (safety features)
नई सुजुकी स्विफ्ट का ग्लोबल मॉडल एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे कि लेन असिस्ट, एडप्टिव क्रूज कंट्रोल, साइन रिकग्निशन फंक्शन, पीछे की तरफ रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, ड्राइवर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आती है. उम्मीद है इंडियन मॉडल में भी ये सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. उम्मीद है नई स्विफ्ट को 6 एयरबैग (टॉप मॉडल), EBD, ABS और ब्रेक असिस्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
इंजन (Engine)
नई Swift कार में 1.2 लीटर, Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जाएगा , जो 5700rpm पर 82bhp की पावर और 4500rpm पर 108Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके सारथ ही स्विफ्ट को हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी लाया जाएगा. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और नए CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा. कार हाइब्रिड मॉडल 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर और रेगुलर मॉडल 23.4 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज (Maruti Suzuki Swift Mileage) दे सकता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Maruti Suzuki नई इलेक्ट्रिक हैचबैक (Maruti Suzuki new electric hatchback) लाने की तैयारी कर रही है, जिसे साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है.