News hindi tv

हर रात नाईट लाइफ का मज़ा, NCR की ये 5 जगहें नहीं है लंदन से कम

Gurugram Nightlife: जितने भी लोग नाईट लाइफ के शौकीन है तो ये खबर विशेष रूप से उन के लिए है, अगर आप भी गुरुग्राम की नाईट लाइफ को जीना चाहते हैं तो ऐसी 5 जगह आप को कहीं नहीं मिल पाएंगी। इन जगहों को देखते ही लोगो के मन में London और New York की नाईट लाइफ के द्रिश्य उमड़ने लगते हैं।यहाँ के Pub और Nightclubs में आप अपने दोस्तों के साथ मिल कर सारी रात धूम मचा सकते हैं, आईए इन जगहों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 | 
हर रात नाईट लाइफ का मज़ा, NCR की ये 5 जगहें नहीं है लंदन से कम 

News Hindi TV (नई दिल्ली)। गुरुग्राम को तो आप सब ने देखा ही होगा, यहाँ कुछ ऐसी जगहें मौजूद हैं जिनके बारे में हम कितना भी बता दें उतना कम है। जी हां, हम बात कर रहे हैं साइबर हब (Cyber Hub), 32 एवेन्यू (32 Avenue) जैसी जगहों की जो हैंगऑउट करने वाले लोगों के बीच खासा फेमस हो चुकी हैं। लेकिन क्या आप यहां की कुछ 5 जगहों के बारे में जानते हैं? जहां की नाइटलाइफ इतनी शानदार है कि लंदन की रंगीत रात को टक्कर दे देती है।


गुरुग्राम की इन 5 जगहों का समां कुछ अलग ही है, अगर आप भी देर रात तक दोस्तों के साथ घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो गुरुग्राम की इन 5 जगहों को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

डीएलएफ साइबर हब 


साइबर हब गुरुग्राम की सबसे भव्य जगहों में शामिल है, यहां आते ही इंसान को फॉरेन में घूमने जैसा फील आ जाता है। ऐसी जगह तो शायद आपने दिल्ली (Delhi) या नोएडा (Noida) में भी नहीं देखी होगी। ये एक ऐसी जगह है जहां ढेरों शॉपिंग स्टोर, कईं महंगे रेस्तरां शामिल हैं। यहां परिवार संग घूमने के लिए कई जगह बेस्ट हैं। स्मैश और कई पब भी यहां मुख्य आकर्षणों में से एक हैं। दोस्तों के साथ घूमने के लिए और पार्टी करने के लिए आपको इससे बेस्ट जगह नहीं मिल सकती।

एंबियंस मॉल 


एम्बियंस मॉल गुरुग्राम में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में शामिल है। अगर आप पूरा दिन यहां शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो बढ़िया है क्योंकि इससे बेस्ट प्लेस आपको नहीं मिल सकती। खरीदारी के लिए यहां नेशनल से लेकर इंटरनेशनल ब्रांड तक सब कुछ है। यहां पार्किंग स्लॉट और खाने के लिए भी कई रेस्तरां खुले हुए हैं। दोस्तों के साथ जाने के लिए ये जगह अच्छी है।

Fastag 29 फरवरी के बाद हो जायेगा बंद, सरकार ने टोल सिस्टम के कर दिया ये बड़ा बदलाव


मैनहट्टन ब्रीवरी एंड बार एक्सचेंज (Manhattan Brewery and Bar Appraisal)


जैसा नाम है वैसा ही रेस्तरां है। यहां आपको एन्जॉय करने के लिए एक से एक ड्रिंक्स मिल जाएंगी, कीमतें थोड़ी आपको ज्यादा पड़ेंगी लेकिन टेस्टी ड्रिंक्स के बीच शायद आप पैसा ना देखें। यहां लाइव म्यूजिक के साथ-साथ डीजे जैसी फैसिलिटी भी हैं। बर्थडे पार्टी हो या किसी को फैंसी ट्रीट देनी हो, एक बार ये जगह बुक करके देखिए यकीनन आपको अलग ही फील आएगी।

फील अलाइव, गुड़गांव 


फील अलाइव (Feel Alive) मतलब आप खुलकर जिए, यहां आकर आप फुल ऑन मस्ती कर सकते हैं। ड्रिंक्स का मजा ले सकते हैं, डीजे पर थिरक सकते हैं। फील अलाइव भी नाइटलाइफ के लिए अलग ही है, बता दें, यहां लेडीज को एक एक अलग फन देने के लिए लेडीज नाइट भी आयोजित होती है। अगर आपको थोड़ा सस्ते में कुछ एन्जॉय करना है या नाइटलाइफ का मजा लेना है तो आज रात यहां जाकर जरूर देखें।


 

GPS ने कर दी Fastag की छुट्‌टी, अब इस तरीके से कटेगा टोल टैक्स

आफ्टर स्टोरीज, गुड़गांव 


गुरुग्राम में एक फेमस ब्रू हाउस (Bru House) भी है, जो ऐप्पल साइडर, म्यूनिख विट व्हीट, बेल्जियन विट और इंग्लिश ब्राउन एले जैसे हाउस ब्रू की बढ़िया रेंज पेश करता है। यहां पिज्जा, रिसोट्टो, बर्गर जैसी काफी टेस्टी डिशेस भी हैं। फ्राइडे नाइट का मजा लेना चाहते हैं, तो एक बार दोस्तों को भी इस रेस्तरां का नाम बता दें, यकीनन यहां आपकी रात रंगीन हो जाएगी।