12 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Nokia ये 5G स्मार्टफोन, चेक करे नया रेट
अगर आप भी कम कीमत पर 5G फोन लेना चाहते है तो आपको बता दे कि Nokia ने अपने X30 5G को लॉन्च कर दिया है, आइए जानते है इसके कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से।
NEWS HINDI TV, DELHI : Nokia X30 5G को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया था। इस फोन को लगभग 6 से 7 महीने पहले 48,999 रुपये में पेश किया गया था। अब इसकी कीमत में अचानक 12,000 रुपये की कटौती कर दी गई है। इस फोन की खासियतों की बात करें तों इसमें AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 5G चिपसेट, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। चलिए जानते हैं Nokia X30 5G की नई कीमत।
Nokia X30 5G की कीमत:
Nokia X30 5G की कीमत को 12,000 रुपये कम में खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत में अचानक ही कटौती की गई है। पहले इस फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 48,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इस कटौती के बाद 36,999 रुपये में फोन को खरीदा जा सकेगा। इसके साथ नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है।
Nokia X30 5G के फीचर्स:
इसमें 6.43 इंच का फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 700 निट्स है। यह फोन स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसमें एंड्रॉइड 12 दिया गया है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्योरव्यू प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स-रेडी, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/एजीपीएस, ग्लोनास, बेइदौ और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें डस्ट और वॉटर के लिए IP67 रेटिंग दी गई है।