News hindi tv

OPPO ने लॉन्च किया स्टाइलिस्ट डिजाइन वाला 5G Smartphone, जानियें प्राइस व फीचर्स

Phone Launch : आज हम आपको बता दें कि ओपो कंपनी ने अपना नया फोन मार्केट में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है। बताया गया है कि ये फोन जबरदस्त फीचर्स के साथ व खास कैमरा के साथ पेश किया है। आइए खबर में इस फोन की खासियतों के बारे में बताते है। 
 | 
OPPO ने लॉन्च किया स्टाइलिस्ट डिजाइन वाला 5G Smartphone, जानियें प्राइस व फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी खरीदना चाहते है नया फोन तो आपको बता दें कि कंपनी ने आज इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। ओप्पो ने हाल ही में अपने नए फोन, ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा को लॉन्च किया है. कंपनी ने दावा किया है कि ये बाजार में सबसे खास कैमरा वाला फोन होगा. इसमें तेज कैमरा हार्डवेयर, ओप्पो का खास हाइपरटोन कैमरा सिस्टम व आधुनिक कंप्यूटर फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी है,यह फोन शानदार डिजाइन के साथ आता है. आइए जानते हैं OPPO Find X7 Ultra के बारे में डिटेल से।

 

 

OPPO Find X7 Ultra फोन का शानदार Design 


Oppo Find X7 Ultra पिछले मॉडल Find X7 जैसा ही दिखता है. इस फोन के पीछे की तरफ एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें चार कटआउट और हैसलब्लैड का लोगो है. इस फोन का फ्रेम मेटल का बना है, वॉल्यूम बटन और पावर बटन दाईं ओर हैं और बाईं ओर तीन-स्टेज अलर्ट स्लाइडर है. आपको बता दें कि यह फोन Find X7 Ultra तीन रंगों में आता है - ओशन ब्लू, सेपिया ब्राउन और टेलर्ड ब्लैक. सभी तीन रंगों में एक प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश है.

 

OPPO Find X7 Ultra फोन का डिस्प्ले 

 

इस फोन Find X7 Ultra में 6.82 इंच की बड़ी और बहुत ही ब्राइट डिस्प्ले है, जो बाहर तेज धूप में भी 1600 nits तक ब्राइट हो सकती है. इस फोन में एक खास तकनीक यह भी है जो आपकी आंखों को आराम देती है और रिफ्रेश रेट 1 से 120Hz तक बदल सकती है. डिस्प्ले के बीच में एक छोटा कैमरा है और फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन के अंदर ही है.

OPPO Find X7 Ultra फोन का कैमरा 


इस फोन का सबसे खास फीचर कैमरा है, जिसे "हाइपरटोन कैमरा सिस्टम" (Hypertone Camera System) कहते हैं. इसमें चार कैमरे हैं, जो सब 50MP के हैं और बड़े सेंसर वाले हैं. मुख्य कैमरा में नया Sony LYT-900 1-inch सेंसर है. दूसरा कैमरा, जो वाइड एंगल है,  Find X7 Ultra में दो खास कैमरे हैं जो दूर की तस्वीरें लेने में बहुत अच्छे हाते हैं. पहला कैमरा 3 गुना जूम कर सकता है और 25cm तक नजदीक से तस्वीरें ले सकता है. दूसरा कैमरा 6 गुना जूम कर सकता है और बड़ी तस्वीरों के साथ-साथ नजदीक से छोटी चीजों की तस्वीरें भी ले सकता है.

OPPO Find X7 Ultra के स्पशिफिकेशन 

Find X7 Ultra में बहुत तेज प्रोसेसर है, जिसका नाम Snapdragon 8 Gen 3 है. इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज है. इसकी बड़ी 5000mAh बैटरी पूरे दिन चलती है और जल्दी चार्ज होती है (100W SUPERVOOC से 30 मिनट में फुल चार्ज. इस फोन में कपनी ने खास फीचर्स दिये है। इसमें खास सिक्योरिटी चिप और प्राइवेसी बटन भी है. साथ ही, इसमें लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और कई कनेक्टिविटी ऑप्शन जैसे NFC, WiFi 7 और Bluetooth 5.4 भी हैं.

OPPO Find X7 Ultra फोन का Price


ओप्पो फाइंड X7 अल्ट्रा फोन तीन अलग-अलग ऑप्शन्स में आता है:

12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 5,999 युआन (लगभग 70 हजार रुपये) में
16GB रैम + 256GB मॉडल 6,499 युआन (76,065 रुपये) में
16GB रैम + 512GB मॉडल 6,999 युआन (81,884 रुपये) में