Punjab News : नौकरानी ने दूध में मिलाया नशीला पदार्थ, 7 लाख कैश और 22 लाख का सोना लेकर हो गई फरार
Punjab News : पंजाब के लुधियाना से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक नौकरानी ने सभी घर वालो को सुबह के दुध में नशीला पदार्थ मिलाया और सभी घर वाले बेहोश हो गए और नौकरानी घर में रखें कैश और सोना लेकर फरार हो गई.
NEWS HINDI TV, DELHI : लुधियाना के अर्बन एस्टेट-2 इलाके में नेपाली नौकरानी ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। उसने कारोबारी और उसकी पत्नी को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर करीब साढ़े 7 लाख रुपए और 22 लाख रुपए के सोने के गहने चोरी कर लिए गए। वारदात में नेपाली युवती के 2 अन्य साथी भी शामिल रहे। तीनों ने वारदात के समय सीसीटीवी की तारें काट दि थी।
जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय भगवंत सिंह की शेरपुर कलां में चेतक टूल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री है। उनका बेटा, बहू और बच्चे विदेश घूमने गए थे।
घर पर भगवंत सिंह और उनकी पत्नी नरिंदर कौर ही थी। इस बीच करीब डेढ़ महीने पहले ही घर में नेपाल के जिला सुनसरी के गांव बकलोरी की रहने वाली ससमिता राय को नौकर रखा था।
वह उनके घर में ही रहती थी। इस बीच सुबह उसने घर में मौजूद भगवंत सिंह और उनकी पत्नी नरिंदर कौर को दूध में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।
युवती के 2 अन्य साथी शामिल......
बुजुर्ग दंपती को बेहोश करने के बाद नौकरानी ने अपने 2 साथियों को बुलाया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तारें काटी। फिर अलमारियों से नकदी और सोने के गहने चोरी कर लिए। थाना फोकल पॉइंट के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह ने कहा कि चोरों की तलाश की जा रही है।
दूध में मिलाया नशीला पदार्थ......
भगवंत सिंह अपनी पत्नी नरिंदर कौर समेत रोजाना की तरह सुबह 3 बजे उठकर गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने गए थे। करीब 7 बजे वहां से वापस आए।
उन्होंने नौकरानी से दूध मंगवाया। दूध पीने के कुछ देर बाद वे बेहोश हो गए। बर्तन धोने वाली नौकरानी ने आकर देखा कि दोनों बुजुर्ग बेहोश पड़े हैं। उसने पड़ोसियों को बुलाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया।