News hindi tv

तहलका मचाने आया 5000mAh बैटरी वाला Realme का ये 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme 12 Pro : अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि रियलमी ने अपने दो नए स्मार्टफोन को 50MP कैमरा के साथ लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन के नाम Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro Plus 5G है। जानिए इनकी कीमत के बारे में...
 | 
तहलका मचाने आया 5000mAh बैटरी वाला Realme का ये 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स 

NEWS HINDI TV, DELHI: Realme ने ग्लोबल स्तर पर Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है, जिसमें Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus शामिल हैं। दोनों फोन में समान डिजाइन है, लेकिन स्पेसिफिकेशंस अलग-अलग है।  यहां हम आपको Realme 12 Pro से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Realme 12 Pro की कीमत:

Realme 12 Pro के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। यह Submarine Blue या Navigator Beige कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। उपलब्धता के मामले में यह ई-कॉमर्स Flipkart, Realme.com और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा। अर्ली एक्सेस सेल आज शाम 6 बजे शुरू होगी। वहीं सामान्य सेल 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ऑफलाइन स्टोर्स के लिए प्री-ऑर्डर विंडो आज 29 जनवरी से खुलेगी, इसके बाद 30 जनवरी ऑनलाइन चैनल खुलेंगे।

Realme 12 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस:

Realme 12 Pro में 6.7 इंच की कर्व्ड OLED FHD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2412 x 1080 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। 10-bit स्क्रीन 2160Hz PWM डिमिंग और 950 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है। इस फोन की मोटाई 8.75mm और वजन 190 ग्राम है। Realme 12 Pro में फॉक्स लेदर बैक और जायंट कैमरा माड्युल है।

कैमरा सेटअप के मामले में इस स्मार्टफोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा, 2x टेलीफोटो और OIS सपोर्ट के साथ 32 मेगापिक्सल सोनी IMX709 कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर्स में डॉल्बी एटम्स सपोर्ट वाले ड्यूल स्पीकर और इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।