Relationship tips : सीरियस रिलेशनशिप के लिए लड़कियों को क्यों पसंद आते ज्यादा उम्र के लड़के, जानिए वजह...
NEWS HINDI TV, DELHI: जब किसी से सच्चा प्यार होता है तब उसकी उम्र कोई मायने नहीं रखती है. रिलेशनशिप (Relationship) में पार्टनर (Partner) हमउम्र हो ये भी जरूरी नहीं होता है. हालांकि जब उम्र का फासला बहुत ज्यादा हो तो सोसाइटी (Society) और फैमिली (Family) को एक्सेप्ट करने में हिचक महसूस हो सकती है. खासतौर से महिलाएं अपने से उम्रदराज पुरुषों के प्रति जल्दी आकर्षित हो जाती हैं और इसके बाद उन्हें किसी की भी परवाह नहीं रहती है. इसके पीछे कुछ खास वजहें हैं जिससे कम उम्र की लड़कियां अपने से अधिक उम्र के पुरुषों से खास लगाव महसूस करती हैं.
रिश्तों की अच्छी समझ- ऐसा माना जाता है कि ज्यादा उम्र के पुरुषों में जिंदगी को लेकर अच्छी समझ होती है. वो गुस्से और परेशानियों का सामना ज्यादा आसानी से कर लेते हैं. अपने एक्सपीरियंस (Experience) से वो लाइफ की प्रॉब्लम (Problem) को आसानी से सुलझा लेते हैं. यही वजह है कि रिलेशनशिप में पार्टनर की कई लापरवाही को वो या तो इग्नोर (Ignore) कर देते हैं या बिना गुस्सा किए समझाते हैं.
आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर- उम्र (self-reliant age) के एक पड़ाव पर आकर पुरुष आर्थिक रूप से स्टेबल (Stable) हो जाते हैं. आर्थिक रूप से महिलाएं कितनी भी आत्मनिर्भर क्यों ना हो जाएं लेकिन वो यही चाहती हैं कि उनका पार्टनर अच्छी नौकरी और सैलरी वाला हो. ज्यादातर उम्रदराज पुरुषों की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है जिससे महिलाओं को अपना फ्यूचर (Future) सुरक्षित लगता है.
रखते हैं ज्यादा ध्यान- हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसे बहुत ज्यादा प्यार और केयर (Care) मिले. अनुभवी पुरुष ऐसा करने में माहिर होते हैं. वो अपने रिलेशनशिप को बहुत संभाल कर रखते हैं और अपने पार्टनर को भी काफी स्पेशल (Special) महसूस कराते हैं. इससे महिलाओं को इमोशनल सिक्योरिटी (Emotional security) मिलती है.