News hindi tv

Relationships Tips: रिश्ते में इन 5 चीजों की कमी से बढ़ जाती है दूरीयां, आज ही कर लें पहचान

Relationships Tips: रिश्‍ते को निभाने के लिए बहुत सी चीजों की जरुरत होती है केवल प्यार से ही रिश्ता नहीं चलता है। अगर अगर रिश्ते में इन चीजों की कमी हो जाती है तो आपका रिश्ता कमजोर पड़ जाता है और दूरियां बढ़ने लगती हैं। तो ऐसे में अगर अपने रिलेशन को मजबूत रखना चाहते हैं तो इन पांच चीजों की कमी कभी न होने दें। आईए नीचे खबर में जानते हैं इनके बारे में.
 | 
Relationships Tips: रिश्ते में इन 5 चीजों की कमी से बढ़ जाती है दूरीयां, आज ही कर लें पहचान

NEWS HINDI TV, DELHI: लंबे समय तक साथ रहते रहते कई बार हमें लगता है कि रिश्‍ते में प्‍यार कम होता जा रहा है। अगर आप अपने रिश्‍ते से संतुष्‍ट नहीं हैं तो बेहतर बनाने के उपाय ढूंडते हैं और बीच की बढ़ती दूरियों को कम करने का प्रयास करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि रिश्‍ते( Relationships Tips in hindi ) को निभाने के लिए आपस का प्‍यार काफी नहीं होता।


इसके अलावा भी कई चीजें होती हैं जो दो इंसान को एक दूजे का बनाकर रखती हैं। ये वैसी चीजें हैं जो दो इंसान के बीच का भरोसा होता है और वे अपने सपनों की  दुनिया में बेफिक्र होकर जीते हैं। इस दुनिया में उनके सिवा कोई नहीं होता। आइए जानते हैं कि रिश्‍ते( What things are necessary to maintain a relationship ) को निभाने के लिए प्‍यार के अलावा और कौन सी चीजें होना जरूरी होता है।

रिलेशनशिप में इन चीजों की नहीं होने दें कमी ( Essential Elements For Relationships )-

एक-दूसरे की इज्‍जत करें-


कई रिश्‍तों में देखा गया है कि लंबे समय तक साथ रहने की वजह से कपल एक दूसरे को कम आंकने लगते हैं और आपस में बदतमीजी से पेश आते हैं। ऐसा करना आपके रिश्‍ते को तोड़ने लगता है और दूरियां बढ़ने लगती हैं। ऐसा करने से बचें।


इमोशनल बातें जरूर करें-


रिश्‍ते में गर्माहट बनाए रखने के लिए एक दूसरे को स्‍पेशल महसूस कराना और प्‍यार दर्शाना जरूरी होता है। ऐसा ना करने पर पार्टनर के मन में शक और डर पैदा होने लगता है जो रिश्‍ते के लिए जहर का काम कर सकता है।

बातचीत का होना है बहुत जरूरी-


रिश्‍ते मरने लगते हैं जब दो लोग आपस में बातचीत कम करते करते बंद कर देते हैं। शोधों में यह पाया गया है कि कपल्‍स( Couples ) रातभर मोबाइल पर अपना फेवरेट शो देखकर निकाल देते हैं और उन्‍हें पास रहकर भी बातचीत का वक्‍त नहीं मिलता है। यह रिश्‍ते( How to make relationship stronger ) को बर्बाद कर सकता है।

परेशानी में दें साथ -


रिलेशनशिप( Relationships Tips ) के शुरुआती दौर में कपल्‍स एक दूसरे का खूब ख्‍याल रखते हैं। लेकिन समय के साथ उनकी जरूरतें अलग होने लगती हैं और वे एक दूसरे की परेशानियों में इंट्रेस्‍ट नहीं लेते। इस तरह मन की गहराई में कहीं बात चुभती है जिसका असर रिश्‍ते पर पड़ता है। इसलिए एक दूसरे के बुरे वक्‍त में बढ़चढ़ कर साथ देना जरूरी है।


सुरक्षित महसूस कराएं -


अगर पार्टनर एक दूसरे को थ्रेड करते हैं या बात बात पर ब्‍लैक मेलिंग जैसी बातें करते हैं तो यह रिलेशनशिप को तोड़ने का कारण बन जाती हैं। इसलिए बेहतर रिश्‍ते के लिए जरूरी है कि आप एक दूसरे पर आरोप ना लगाएं और चीजों को हल निकालना सीखें।