Delhi में यहां शुरू हुआ रेलवे की थीम पर बना रेस्टोरेंट, 4 और पर चल रहा है काम
Delhi News: आपको बता दें कि दिल्ली में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है जो रेलवे थीम पर बना हुआ है। दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे रेस्टोरेंट देखें हैं, जिसमें प्लेन में बैठकर खाना खाते हैं। लेकिन अब आप रेल में बैठकर खाना खाने का भी आनंद ले सकते है। बता दें कि रेलवे थीम पर बना ये दिल्ली में पहला रेस्टोरेंट होगा।

NEWS HINDI TV, DELHI : रेलवे की तरफ से हमेशा नई-नई पहल शुरू की जाती रही है। अब रेलवे( Railway ) की तरफ से ट्रेन रेस्टोरेंट( Train Restaurant ) बनाने पर काम किया जा रहा है...हमने दिल्ली एनसीआर में कई ऐसे रेस्टोरेंट देखें हैं, जिसमें प्लेन में बैठकर खाना खाते हैं। वहीं, अब आप ट्रेन में बैठकर खाना खाने का भी मजा ले सकते हैं। नॉर्दन रेलवे का दिल्ली( Delhi ) डिवीजन इस समय 4 ट्रेन-थीम रेस्टोरेंट पर काम कर रहा है।
बता दें रेलवे थीम पर बना पहला रेस्टोरेंट ओपन हो चुका है। यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन( Delhi Railway Station ) के बाहर अजमेरी गेट प्लेटफॉर्म पर है। इस रेस्टोरेंट में ट्रेन के कोच के अंदर बैठकर आपको खाना खाने को मिलेगा। यह रेस्टोरेंस रेलवे की थीम पर बेस्ड होगा।
कई जगहों पर बनेंगे ये रेस्टोरेंट-
अजमेरी गेट के अलावा आनंद विहार समेत पुरानी दिल्ली और चाणक्यपुरी स्टेशनों पर भी इस तरह के थीम बेस्ड रेस्टोरेंट बनाने की प्लानिंग चल रही है।
क्या कहना है रेलवे के अधिकारियों का?
एग्जीक्यूटिव एडवाइजर( Executive Advisor ) डिविजन रेलवे मैनेजर प्रेम शंकर झा ने कहा है कि इस कंसेप्ट के पीछे लोगों को अच्छा अनुभव देने के साथ ही रेलवे के रेवेन्यू( Revenue ) में इजाफा करना है। विजिटर्स को अच्छा अनुभव देने के लिए कोच को रेस्टोरेंट में बदलने का फैसला लिया गया था। उन्होंने बताया कि यह कंसेप्ट लोगों को नया अनुभव देगा। इसके साथ ही बेस्ट को वेल्थ में बदलने के विजिन को भी बढ़ावा देगा। यह रेस्टोरेंट अजमेरी गेट की तरफ प्लेटफॉर्म 16 पर है और यहां पर करीब 48 लोग बैठकर खाना खा सकते हैं।
सालाना लगभग 65 लाख रुपये का रेवेन्यू मिलेगा -
झा ने कहा कि कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, रेलवे को ऐसे प्रत्येक रेस्टोरेंट से सालाना लगभग 65 लाख रुपये का रेवेन्यू मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह नई दिशा की तरफ किया जाने वाला एक प्रयास है।
इस तरह से बनाया गया है सेटअप-
उन्होंने कहा है कि कोचों को इस तरह से सेटअप किया गया है कि स्टेशन में एंटर करने वाले यात्रियों के साथ-साथ वे सभी विजिटर जो किसी ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं। वह भी प्लेटफॉर्म के पेड एरिया में एंट्री किए बिना वहां पर समय बिता सकें।
फरवरी के आखिर तक खुलेंगे कई रेस्टोरेंट-
उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वेंडर कीमतें तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे, लेकिन रेलवे उस कोच और जगह की निगरानी करेगा ताकि कीमतें ज्यादा न हों और स्वच्छता भी बनी रहे। आनंद विहार में बनने वाले रेस्टोरेंट फरवरी के अंत तक और पुरानी दिल्ली और चाणक्यपुरी स्टेशनों पर मार्च के आखिर तक तैयार होने की उम्मीद है। रेलवे अधिकारी ने आगे कहा कि हमने इसके लिए कोच दिए हैं। वेंडर फिलहाल इसको अंदर से तैयार कर रहे हैं क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से पहले इसमें काफी संशोधन किए जाते हैं।