News hindi tv

रॉयल एनफील्ड की नई बाइक ने आते कई बाइकों की कर दी छुट्‌टी, केवल 25 ग्राहकों के लिए हुई पेश

रॉयल एनफील्ड की बाइकों की गिनती दमदार बाइकों में की जाती है, रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई 650cc बाइक को लॉन्च कर दिया है, आइए जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से।

 | 
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक ने आते कई बाइकों की कर दी छुट्‌टी, केवल 25 ग्राहकों के लिए हुई पेश

NEWS HINDI TV, DELHI : रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को 4.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. यह कंपनी की प्रीमियम फ्लैगशिप बाइक है लेकिन शुरुआत में इसकी केवल सीमित यूनिट्स की बिक्री की जाएगी. कंपनी के अनुसार इस बाइक को फिलहाल केवल 25 ग्राहकों के लिए पेश किया गया है. यह बाइक उन 25 लोगों को एक लकी-ड्रा के जरिए बेची जाएगी जिन्होंने मोटोवेर्स 2023 इवेंट में भाग लिया था.

शॉटगन 650 की बात करें तो यह कंपनी की कॉन्सेप्ट बाइक SG650 पर आधारित है जिसे 2021 के EICMA मोटरसाइकिल शो के दौरान पेश किया गया था. पिछले तीन सालों से कंपनी इस बाइक पर काम कर रही है और इस दौरान ये बाइक कई बार सड़कों पर टेस्टिंग करते स्पॉट हुई है.


शॉटगन 650 की शुरूआती 25 लिमिटेड यूनिट्स बेहद खास होने वाली हैं. कंपनी इन बाइक्स को हैंड पेंट स्कीम में पेश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, इन बाइक्स की डिलीवरी जनवरी 2024 में शुरू की जाएगी. शॉटगन 650 के लिमिटेड यूनिट्स को एक्सटेंडेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस सर्विस पैकेज के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.


आपको बता दें कि कंपनी की ये नई बाइक सुपर मिटिओर 650 से साथ अपना डिजाइन प्लेटफॉर्म साझा करती है. हालांकि, सुपर मिटिओर 650(meteor 650) एक क्रूजर बाइक है जबकि शॉटगन को बॉबर स्टाइल में पेश किया गया है. ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के जैसा न्यूट्रल राइड कम्फर्ट ऑफर करेगी.


इस बाइक को ओरिजिनल फॉर्म में सिंगल सीट में पेश किया गया है, लेकिन ग्राहक इसमें पिलियन सीट भी लगवा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी इस बाइक के साथ कई तरह के एक्सेसरीज भी पेश करेगी.


शॉटगन 650 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर के साथ टेल लाइट भी एलईडी में दिया गया है. इसके अलावा बाइक के इंजन और एग्जॉस्ट को मैट ब्लैक फिनिश में रखा गया है. यह बाइक कंपनी के अन्य 650cc बाइक की तरह डुअल एग्जॉस्ट के साथ आती है. इसके अलावा बाइक में आगे अपसाइड डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे डुअल स्प्रिंग लोडेड सस्पेंशन दिए गए हैं. बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं.


बाइक के स्विच गियर, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को सुपर मिटिओर 650 के जैसा रखा गया है. हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के पूरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी ने इसमें मौजूदा सुपर मिटिओर 650 के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. बाइक में 648cc का पैरलल ट्विन सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 47 बीएचपी की पॉवर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 6 स्पीड गियरबॉक्स में स्लीपर और असिस्ट क्लच के साथ आती है.