Share market : इन 6 शेयरों में दिग्गजों को नजर आ रहा पैसा, बताया कहां तक जाएगा भाव
इस हफ्ते बहुत सारे शेयर ऐसे हैं जो कम समय में अच्छा प्रॉफिट देंगे और शेयर मार्किट एक्सपर्ट्स इन्ही शेयर्स पर अपनी पैनी नज़र गड़ाए हुए हैं, आइये एक्सपर्ट्स से जानते हैं इन शेयर्स के बारे में और कहाँ पैसा लगाना होगा सबसे ज्यादा फायदेमंद
NEWS HINDI TV, DELHI : गौरांग शाह और शर्मिला जोशी ने निवेशकों को कुछ शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. जोशी का कहना है कि यूएस कॉमेंट्री और एफआईआई की खरीदारी से भारतीय बाजार को सपोर्ट मिला है. आगे भी बाजार में तेजी का ट्रेंड जारी रह सकता है.
गौरांग शाह ने निवेशकों को देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शेयर खरीदने की सलाह दी है. उनका कहना है कि स्टॉक का रिस्क रिवॉर्ड काफी अच्छा नजर आ रहा है.
गौरांग का कहना है कि लॉन्ग टर्म में एसबीआई का स्टॉक 720 रुपये के स्तर तक जा सकता है. गौरांग शाह Olectra Greentech के शेयर पर भी बुलिश हैं.
कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों और कंपोजिट पॉलीमर इंसुलेटर बनाती है. भले ही दूसरी तिमाही में नतीजों अनुमान से कमजोर रहे थे, लेकिन आगे कंपनी में अच्छी तेजी दिखने की पूरी संभावना है. शाह ने इस स्टॉक का टार्गेट प्राइस 1350 रुपये निर्धारित किया है
गौरांग शाह ने लॉर्सन एंड टूर्बो (L&T Share) के शेयरों में भी पैसा लगाने की सलाह इनवेस्टर को दी है. शाह का कहना है कि कंपनी 30 से अधिक देशों में कारोबार करती है. दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 19.3 फीसदी बढ़ा है. आगे कंपनी में तेजी देखने को मिल सकती है. शाह ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस 3,400 रुपये तय किया है.
शर्मिला जोशी की टॉप पिक्स में एलटीआई माइंडट्री का शेयर (LTIMindtree Share) शामिल है. उनका कहना है कि कंपनी के नतीजे काफी अच्छे रहे है. मिडकैप आईटी में ये शेयर आगे अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ सकता है. लिहाजा इसमें 6000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह उन्होंने दी है.
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) ने दूसरी तिमाही में घरेलू फूड बिजनेस से तो रेवेन्यू बढ़ा ही है, वहीं इंटरनेशनल बिजनेस में कंपनी के मार्जिन में सुधार दिखा है. इसी को देखते हुए शर्मिला जोशी ने निवेशकों को इस स्टॉक में पैसा लगाने की सलाह दी है. उन्होंने टाटा कंज्यूमर के स्टॉक का टार्गेट प्राइस 1,100 रुपये तय किया है.
शर्मिला जोशी ने रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टिज एस्टेट्स (Prestige Estates) के शेयर में निवेश करने की सलाह निवेशकों को दी है. जोशी का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के प्री-सेल्स में मजबूती आई है. कंपनी ने नए प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं. इन्हीं वजहों से स्टॉक में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. यह स्टॉक 980 रुपये का स्तर छू सकता है.