News hindi tv

Brezza, Nexon और सॉनेट की मार्केट खत्म कर देगी skoda की ये दमदार फीचर्स वाली SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

आपको बात दें कि skoda की गाड़ियां सबसे मजबूत गाड़ियों में से एक माना जाती हैं। अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं। तो SUV कार की मार्किट को ध्यान में रखते हुए स्कोडा ने भी अपनी नई SUV लॉन्च करने का एलान किया है। और बताया जा रहा हैं कि ये SUV मार्किट मे मौजूद Brezza, Nexon, Sonet, आदि कारों को भी फेल कर देगी।
 | 
Brezza, Nexon और सॉनेट की मार्केट खत्म कर देगी skoda की ये दमदार फीचर्स वाली SUV, जानिए कब होगी लॉन्च

NEWS HINDI TV, DELHI: भारत में स्कोडा इंडिया (Skoda India) की कारें ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर हैं। बता दें कि स्कोडा की स्लाविया और वर्टस पिछले कुछ सालों में खूब बिकी है। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है। इस सेगमेंट की कार भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर है। स्कोडा की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला भारत में मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी300 से होगा। अपकमिंग एसयूवी के बारे में अधिक जानकारी 27 फरवरी को होने वाले स्कोडा इंडिया इवेंट में दी जाएगी। आइए जानते हैं इस एसयूवी के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

अगले साल से शुरू हो सकती है बिक्री:


skoda की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी MQB-A0 (IN) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी जिसे कुशाक, टाइगुन, स्लाविया और वर्टस के साथ देखा जाता है। अपकमिंग एसयूवी कंपनी के इंडिया 2.5 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा। इस नई एसयूवी के लॉन्च से स्कोडा को बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी जो पिछले कुछ महीनों में गिरावट देख रही है। बता दें कि कंपनी की आखिरी सब-4-मीटर मॉडल फैबिया थी जिसे 2013 में बंद कर दिया गया था। स्कोडा की नई सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी मार्च 2025 तक बिक्री के लिए ओपन हो सकती है।

कुछ ऐसा हो सकता है कार का इंजन:

skoda की अपकमिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन से लैस हो सकती है। कार का इंजन 115bhp की अधिकतम पावर और 178Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एटी शामिल हैं। वहीं, स्कोडा (skoda) कुशाक के लिए कंपनी 1.5-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन भी प्रदान करता है। यह 150bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी शामिल हैं।