News hindi tv

Supreme Court Decision: क्या पिता बेटे की अनुमति के बिना प्रॉपर्टी बेच सकता है ? सुप्रीम कोर्ट से आया बड़ा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला।

हाल ही में हुयी एक घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 54 साल पहले दायर की गयी एक याचिका को खारिज करते हुए एक नया फैसला सुनाया है। इस फैसले के अनुसार यदि किसी कारणवश परिवार का मुखिया पैतृक संपत्ति (Ancestral property) बेचता है तो उसका पुत्र या उस संपत्ति के अन्य हिस्सेदार उसे कोर्ट में चुनौती नहीं दे सकते। आइए इस मामले को विस्तार से जनते हैं। 

 | 
Supreme Court Decision : क्या पिता बेटे की अनुमति के बिना प्रॉपर्टी बेच सकता है ? सुप्रीम कोर्ट से आया बड़ा फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला। 

News Hindi TV (नई दिल्ली)। सुप्रीम कोर्ट के अनुसार यदि यह सिद्ध हो जाए की परिवार की मुख्या कानूनी जरूरतों (Legal requirements) के लिए संपत्ति को बेच रहा है तो हिस्सेदार इसे अदालत में चुनौती नहीं दे सकते। इस ममाले में पुत्र ने 1964 में अपने पिता के खिलाफ याचिका लगाई थी। मामले के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने तक पिता और पुत्र दोनों इस दुनिया में नहीं रहे। दोनों के उत्तराधिकारियों ने इस मामले को जारी रखा।

 

GPS ने कर दी Fastag की छुट्‌टी, अब इस तरीके से कटेगा टोल टैक्स

 


कानून का प्रावधान

जस्टिस एएम सप्रे और एसके कौल की पीठ ने कहा कि हिंदू कानून के अनुच्छेद 254 (Article 254 of Hindu Law) में पिता द्वारा संपत्ति बेचने के बारे में प्रावधान है। अनुच्छेद 254 (2) में प्रावधान है कि कर्ता चल/अचल पैतृक संपत्ति को बेच सकता है। वह पुत्र और पौत्र के हिस्से को कर्ज चुकाने के लिए बेच सकता है लेकिन यह कर्ज भी पैतृक होना चाहिए।
कर्ज किसी अनैतिक और अवैध कार्य के जरिए पैदा न हुआ हो।

Fastag 29 फरवरी के बाद हो जायेगा बंद, सरकार ने टोल सिस्टम के कर दिया ये बड़ा बदलाव


पैतृक संपत्ति को कब कब बेचा जा सकता है 

  • पैतृक कर्ज (Ancestral debt) चुकाने के लिए बेची जा सकती है।
  • संपत्ति पर सरकारी देनदारी होने पर बेची जा सकती है।
  • परिवार के सदस्यों के भरण-पोषण के लिए बेची जा सकती है।
  • पुत्र, पुत्रियों के विवाह, परिवार के समारोह या अंतिम संस्कार के लिए बेची जा सकती है।
  • संपत्ति पर चल रहे मुकदमे के खर्चे के लिए बेची जा सकती है।
  • संयुक्त परिवार के मुखिया के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदम में उसके बचाव के लिए बेची जा सकती है।