News hindi tv

Suzuki Car : 22 की माइलेज, कीमत 10 लाख से कम, जाने धाकड़ फीचर्स

Suzuki Car : अगर आप भी अपनी फैमली के लिए नई कार लेने का विचार बना रहे है तो ये खबर आपके लिए जरुरी है आज हम आपको इस खबर में ऐसी कार के बारे में बताएंगे जो 22 की माइलेज देती है. महिने में 500 रुपये मेंटेनेंस का खर्चा है और कंपनी 48 हजार का बंपर डिस्काउंट दे रही है आइए जानते है इस कार के बारे में विस्तार से.......

 | 
Suzuki Car : 22 की माइलेज, कीमत 10 लाख से कम, जाने धाकड़ फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : लंबी दूरी की यात्रा हो या फिर सिटी राइड सेडान एक शानदार ऑप्‍शन है. वहीं लग्जरी सेगमेंट में आने के चलते सेडान कारों में फीचर्स भी काफी शानदार दिए जाते हैं.

लेकिन इसी के साथ इन कारों की कीमत काफी ज्यादा हो जाती है और हर कोई इन्हें अफोर्ड नहीं कर पाता है. लेकिन बाजार में एक ऐसी प्रीमियम सेडान कार भी मौजूद है जो शानदार फीचर्स के साथ ही बेहतरीन हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है.

इस कार का माइलेज भी किसी हैचबैक से कम नहीं है. बड़ी बात ये है कि इस कार को आप 10 लाख रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. ऊपर से कंपनी अब इस सेडान पर जबर्दस्त छूट भी ऑफर कर रही है.

यहां पर हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की. कंपनी ने 19 सितंबर तक के लिए सियाज पर 48 हजार रुपये की छूट का ऐलान किया है. ये छूट कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तौर पर दी जाएगी. आइये जानते हैं इस कार की खासियत(Maruti Suzuki Ciaz Car).


Maruti Suzuki Ciaz Mileage.....


सियाज में कंपनी 1.5 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन देती है. ये इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी (Hybrid Technology) के साथ आती है जो इसका माइलेज काफी बढ़ा देती है.

कार का माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. 5 सीटर सियाज के 9 वेरिएंट्स कंपनी ऑफर करती है. कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में ऑफर की जाती है.


Maruti Suzuki Ciaz Price......


अब सियाज (Ciaz) की कीमत की बात की जाए तो ये आपको किसी भी हैचबैक की कीमत में उपलब्‍ध है. सियाज का बेस मॉडल आपको 9.30 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में मिल जाता है जो कि फीचर्स से भरपूर है. वहीं सियाज का टॉप वेरिएंट आपको 12.45 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब हो जाएगा.


Maruti Suzuki Ciaz Maintenance.....


सियाज की सालाना मेंटेनेंस की बात की जाए तो ये सामान्य सर्विस में 5 हजार रुपये से भी कम बैठता है यदि इसको महीने के हिसाब से देखा जाए तो ये 500 रुपये महीने से भी कम है. हालांकि इसमें किसी भी तरह के स्पेयर को बदलने का खर्च नहीं है.