News hindi tv

Take Back Your Own Property : इस स्थिति में माता पिता कर सकते है बच्चों को प्रोपर्टी से बेदखल, जानें देश का कानून

Property Knowledge :भारत देश में बुजुर्गों के अधिकार के लिए कई कानूनी प्रावधान है। बुजुर्गों को यह अधिकार दिया गया है कि यदि उनके बच्चे उनसे सही व्यवहार नही करते है तो वे किसी भी तरह की प्रॉपर्टी से, वसीयत से बच्चों को बेदखल कर सकते हैं। इस खबर में हम आपको इसी ममाले से जुड़ें कानून के बारे में बताएंगे।
 | 
Take Back Your Own Property : इस स्थिति में माता पिता कर सकते है बच्चों को प्रोपर्टी से बेदखल, जानें देश का कानून

NEWS HINDI TV, DELHI : भारत देश में कानून (law in india) ने बुजुर्गों को यह अधिकार दिया है कि यदि उनके बच्चे उनसे दुर्व्यवहार करें, समय पर ठीक भोजन न दें, उनसे नौकर जैसा बर्ताव करें तो माता-पिता बेटा-बेटी-दामाद या कोई और, सभी को अपने घर से निकाल सकते हैं। वसीयत से बेदखल कर सकते हैं। यदि वसीयत बच्चों के नाम कर दी है तो उसे बदलवाकर अपनी संपत्ति बच्चों से छीन सकते हैं। 
 
एक उदाहरण से समझिए- दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High court) ने 2016 में इसी तरह के एक मामले में आदेश दिया था कि बेटा केवल माता-पिता की मर्जी से ही उनके घर में रह सकता है। माता-पिता न चाहें तो उसे उनके घर में रहने का कानूनी हक नहीं है, भले ही उसकी शादी हुई हो या न हुई हो। घर में रखने या फिर ना रखने का फैसला पूरी तरह से माता-पिता का ही होगा।

 


ऐसा ही एक और केस दिल्ली का ही जिसमें 2017 का एक केस है, इसमें हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने एक अन्य फैसले में कहा था कि जिन बुजुर्गों के बच्चे उनसे खराब व्यवहार करते हैं, वे किसी भी तरह की प्रॉपर्टी से, वसीयत से बच्चों को बेदखल कर सकते हैं। सिर्फ माता-पिता की कमाई से बनी संपत्ति पर ही यह बात लागू नहीं होती, बल्कि यह प्रॉपर्टी उनकी पैतृक (Ancestral property) और किराए की भी हो सकती है जो बुजुर्गों के कानूनी कब्जे में हो।

 


 
आम तौर पर पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर

जवाब : अपनी खुद की बनाई संपत्ति से माता-पिता बच्चे को बेदखल कर (parents evicting the child from the property) सकते हैं। जब तक वे न चाहें बच्चे हकदार नहीं होंगे। हां, उनकी मृत्यु बाद वे दावा कर सकते हैं, बशर्ते वे संपत्ति दान करके न मरे हों। लेकिन दादा-परदादा के उत्तराधिकार वाली संपत्ति के मामले में वे बच्चों को बेदखल नहीं कर सकते।
 
जवाब :
हिंदू मैरिज एक्ट (Hindu Marriage Act) के तहत पहली पत्नी के रहते दूसरा विवाह वैध नहीं माना जाता। लेकिन, पहली पत्नी की मौत के बाद व्यक्ति दूसरी शादी करता है तो उसे वैध माना जाएगा। फिर उसके बच्चे भी वसीयत में हकदार होंगे।


जवाब : यदि किसी परिवार में चार भाई हैं और एक भाई ने पिता की मृत्यु उपरांत अपनी मां से वसीयत के दस्तावेजों पर फर्जी हस्ताक्षर (fake signatures on documents) करवा लिए, तो आप उस वसीयत को कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।


 
जवाब :
अगर पिता ने जीवित रहते खुद खरीदी संपत्ति (own property) किसी को दे दी तो वारिसों को उसमें हिस्सा नहीं मिलता। पिता की मौत के बाद भी वे हक नहीं जमा पाएंगे। हालांकि, रजिस्ट्रेशन एक्ट के अनुसार, अचल संपत्ति का गिफ्ट डीड कराना जरूरी है। यदि पिता ने इसे रजिस्टर्ड नहीं कराया है तो कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है।