जल्द लॉन्च होगी Tata की सबसे सस्ती नई जबरदस्त इलैक्ट्रिक SUV, शानदार लुक के साथ मिलेंगे 7 खास फीचर्स
NEWS HINDI TV, DELHI : अगर आप भी खरीदना चाहते है नई कार तो आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने हाल ही में पंच ईवी (Tata Punch EV) का बड़ा खुलासा किया है और इस कार की इसी महीने लॉन्च की तैयारी कर रही है. कंपनी टाटा की पंच इलेक्ट्रिक (ईवी) कार को बहुत खास बनाना चाहती है और इसलिए इसमें मिलने वाले फीचर्स भी कुछ अलग होंगे. टाटा पंच ईवी कार को इसके पेट्रोल मॉडल के मुकाबले कई नए व एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने पंच ईवी की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इस एसयूवी को 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है.
पंच ईवी कंपनी (Punch EV Company) की पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car ) है जिसे इलेक्ट्रिक कारों के लिए पूरी तरह से समर्पित एक्टि.ईवी (Acti. EV) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार में न केवल पेट्रोल के बदले इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन देखने को मिलेगा, बल्कि इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक और इसे चलाने का एक्सपीरियंस भी पूरी तरह से नया होगा. आइए जानते हैं पंच ईवी में मिलने वाले कुछ नए फीचर्स के बारे में.
पंच ईवी में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप
पंच के रेगुलर वर्जन (Regular version of Punch) में केवल हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलते हैं, लेकिन टाटा ने खुलासा किया है कि पंच ईवी में मानक के रूप में नए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेंगे. टाटा पंच ईवी का फ्रंट फेसिया काफी हद तक नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) से मिलता जुलता है, जिसमें बोनट की पूरी चौड़ाई के साथ एलईडी डीआरएल पट्टी लगाई गई है.
टाटा ईवी में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
टाटा ने अपनी एंट्री-लेवल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी में नया, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश किया है. यह अपडेटेड डैशबोर्ड का हिस्सा है और रेगुलर पंच की तुलना में पंच ईवी के केबिन अनुभव को बेहतर बनाता है. यहां तक कि यह आर्केड.ईवी (Arcade.ev) फीचर के साथ आता है जो कई ऐप्स प्रदान करता है जिनका उपयोग ईवी को चार्जिंग के लिए प्लग इन करते समय समय गुजारने के लिए किया जा सकता है. रेगुलर पंच की बात करें तो यह 7-इंच टचस्क्रीन के साथ आता है.
कार 6 एयरबैग से लैस
टाटा कंपनियां (Tata companies) अपनी इलेक्ट्रिक कारों में यूजर सेफ्टी को भी काफी महत्व दे रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए, टाटा मोटर्स पंच ईवी (Tata companies) को मानक के तौर पर 6 एयरबैग से लैस किया है. पंच ईवी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स भी मानक के तौर पर मिलेंगे.
टाटा की कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
टाटा की इस एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक एसयूवी (Entry-level electric SUV) में ग्राहकों को वेंटिलेटेड फ्रंट सीट की भी सुविधा मिलेगी. पहले ये फीचर केवल प्रीमियम और महंगी गाड़ियों में आती थी लेकिन टाटा मोटर्स अपनी किफायत इलेक्ट्रिक एसयूवी में भी यह फीचर उपलब्ध कराएगी. आपको बता दें कि यह फीचर कार के सिर्फ टॉप वेरिएंट तक ही सीमित रहेगा.
टाटा पंच का शानदार कैमरा
प्रीमियम अनुभव के साथ-साथ सुरक्षा को पंच पेट्रोल वर्जन (Punch Petrol Version) से एक स्तर ऊपर ले जाते हुए, टाटा पंच ईवी (Tata Punch EV) को 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा. इस फीचर से कार को तंग जगहों में भी पार्क करने में कार चालक को मदद मिलेगी.
टाटा पंच ईवी एयर प्योरिफायर
टाटा पंच ईवी बिल्ट-इन एयर प्यूरीफायर से लैस होगी. इसके सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम में लगा डिस्प्ले मौजूदा एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को दर्शाता रहेगा. एयर प्यूरीफायर आपको अपने केबिन के साथ-साथ अपने आस-पास की हवा की गुणवत्ता को ट्रैक करने की सुविधा प्रदान करेगा.
वायरलेस फोन चार्जर
पंच के पेट्रोल मॉडल में कंपनी किसी भी तरह का वायरलेस फोन चार्जर नहीं देती है. हालांकि, पंच ईवी इस प्रीमियम फीचर से लैस होगी.