News hindi tv

Tata की इस धाकड़ फीचर्स व शानदर लुक वाली एसयूवी का लोगों में बढ़ता जा रहा क्रेज, बनानी पड़ी 3 लाख यूनिट

आपको तो पता ही होगा कि आजकल टाटा की कारों ने मार्केट में धमाल मचा रखा है। लोगों को टाटा मोटर्स की कार  (Tata Motors car) इतनी पसंद आ रही है कि इन कारों को क्रेज ही कम नही हो रहा । कंपनी ने सोशल मीडिया पर बिक्री की रिपोर्ट शेयर की है, इसमें कंपनी ने नौ महीनों में एक लाख से भी ज्यादा एसयूवी कार बेची हैं। चलिए नीचे खबर में जानते हैं कि टाटा की इस एसयूवी की क्या है खासियतें।
 | 
Tata की इस धाकड़ फीचर्स व शानदर लुक वाली एसयूवी का लोगों में बढ़ता जा रहा क्रेज, बनानी पड़ी 3 लाख यूनिट 

NEWS HINDI TV, DELHI : टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में तहलका मचा रखा है। टाटा कार  (Tata car) निर्माता पिछले 9 महीनों के अंदर एक लाख पंच एसयूवी बेचने में कामयाब रही है। टाटा पंच भारत में टाटा मोटर्स की लाइनअप में सबसे छोटी एसयूवी रही है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने साल की शुरुआत में एक और प्रोडक्शन माइलस्टोन हासिल कर लिया है। कंपनी ने इस महीने अपनी छोटी एसयूवी पंच की 3 लाख यूनिट का प्रोडक्शन कर एक और नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है। कार निर्माता ने पंच एसयूवी की इमेज शेयर कर इस बात की पुष्टि की है। आइए इस कार से जुड़ी जानकारी लेते है। 

 

एसयूवी की खासियतें 


(Tata SUV) टाटा की इस सबसे छोटी एसयूवी को सेफ्टी में ग्लोबल NCAP से पहले ही 5-स्टार मिल चुके हैं। आइए अब इस एसयूवी की कुछ खास बातें जानते हैं।


 

हुंडई एक्सटर को देगी टक्कर 


आपको बता दें कि टाटा कार निर्माता पिछले 9 महीनों के अंदर एक लाख पंच एसयूवी को बेचने  (sell the punch SUV) में कामयाब रही है। पंच भारत में टाटा मोटर्स की लाइनअप में सबसे छोटी एसयूवी रही है। भारतीय बाजार में यह हुंडई एक्सटर  (Hyundai Exeter Car ) को टक्कर देती है। ICE और CNG दोनों वैरिएंट में उपलब्ध पंच एसयूवी इस साल के अंत में अपना फुल-इलेक्ट्रिक वैरिएंट प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

टाटा पंच एसयूवी अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुई थी 

 


(Tata Motors) टाटा मोटर्स ने अक्टूबर 2021 में पंच एसयूवी (Punch SUV) लॉन्च की थी। यह वर्तमान में नेक्सन एसयूवी  (Nexon SUV) के बाद कार निर्माता की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कंपनी है। इसकी हर महीने औसतन लगभग 10,000 यूनिट की बिक्री होती है। यह भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी में से एक है, जो हर महीने बिकने वाली टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल होती है।

 

 

1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन में लगे 10 महीने 

 

(Tata Punch launched) टाटा पंच को लॉन्च की तारीख से एक लाख के प्रोडक्शन माइलस्टोन तक पहुंचने में 10 महीने लगे। इसके बाद एसयूवी को पिछले साल जनवरी में अगले 50,000 तक पहुंचने में पांच महीने और लग गए थे। मई के अंत तक यह प्रोडक्शन दो लाख के माइलस्टोन तक पहुंच गया था। इसके बाद अगले 9 महीनों में टाटा पंच ने 3 लाख प्रोडक्शन का और टारगेट हासिल कर लिया है।