News hindi tv

कंपनी ने Honda Elevate, City और Amaze की इतनी कम कर दी कीमत, खरीदने का हैं सही मौका

Honda Discounts Offers : जो लोग हाल ही में कार खरीदने क विचार कर रहे हैं। उनके लिए यह सुनहरा मौका हैं। दरअसल, Honda Elevate, City और Amaze की कीमतों में कंपनी ने इतनी कटौती की हैं। कंपनी के इस डिस्काउंट से कार ग्राहकों को काफी बचत हो रही हैं। जानिए इन कारों की अब कितनी हैं कीमत...
 | 
कंपनी ने Honda Elevate, City और Amaze की इतनी कम कर दी कीमत, खरीदने का हैं सही मौका

NEWS HINDI TV, DELHI: होंडा के इंडिया पोर्टफोलियो (Honda's India portfolio) में तीन कारें- अमेज, सिटी और एलिवेट हैं. अमेज और सिटी पर कई महीनों से ऑफर्स चल रहे हैं लेकिन अब कंपनी ने एलिवेट एसयूवी पर भी डिस्काउंट ऑफर देना शुरू कर दिया है. इस महीने (मार्च 2024) तीनों कारों पर अच्छे डिस्काउंट ऑफर हैं. इनपर 1.2 लाख रुपये तक की बचत करने का मौका है.

होंडा अमेज डिस्काउंट ऑफर:


जनवरी 2024 में होंडा अमेज की कुल 2,972 यूनिट्स बिकी थीं. अमेज फिलहाल भारत में होंडा की सबसे किफायती कार है. इस कॉम्पैक्ट सेडान पर कंपनी कुल 90,000 रुपये तक की छूट दे रही है. अमेज एस ट्रिम पर 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट या 41,653 रुपये तक का फ्री एक्सेसरीज पैकेज शामिल है. 

साथ ही, कंपनी स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 20,000 रुपये, एक्सचेंज बोनस के तहत 10,000 रुपये तक, कॉर्पोरेट बोनस के रूप में 6,000 रुपये और लॉयल्टी बेनिफिट के तौर पर 4,000 के ऑफर दे रही है. टॉप मॉडल VX Elite पर कुल 30,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है.

होंडा सिटी डिस्काउंट ऑफर:

कभी बाजार की सबसे पॉपुलर सेडान रही होंडा सिटी अब बड़े डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. इसके अलग-अलग वेरिएंट्स पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट ऑफर की जा रही है. वेरिएंट्स के आधार पर सिटी पर 30,000 रुपये तक की कैश छूट, 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर, 4,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये की एक्सचेंज डील दी जा रही है. 

साथ ही, कंपनी स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट के तौर पर 20,000 रुपये और कॉर्पोरेट रिबेट के रूप में 8,000 रुपये के ऑफर दे रही है. टॉप मॉडल VX और ZX वेरिएंट पर चौथे और पांचवे साल की वारंटी को बढ़ाने का ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 13,651 रुपये है.

होंडा एलिवेट डिस्काउंट ऑफर:

होंडा ने पहली बार अपनी मिड-साइज एसयूवी एलिवेट पर छूट देनी शुरू की है. ये कैश डिस्काउंट है, जो गाड़ी के वेरिएंट और कलर के आधार पर ₹50,000 तक हो सकता है. यह छूट अलग-अलग डीलरों पर भी निर्भर करती है.