Volvo की आ गई ये धाकड़ Electric Car, जानिए इस कार कीमत और खसियत
NEWS HINDI TV, DELHI: वॉल्वो ने अपनी इलेक्ट्रिक कार XC40 Recharge का सिंगल मोटर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 54.95 लाख रुपये रखी गई है. आप इस गाड़ी को सिर्फ वॉल्वो कार इंडिया की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. XC40 Recharge सिंगल मोटर को कर्नाटक के होसकोटे (बेंगलुरु) स्थित कंपनी की फैक्ट्री में ही असेंबल किया जाएगा, जहां बाकी वॉल्वो गाड़ियां असेंबल होती हैं. इस कार की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है.
नई Volvo XC40 Recharge सिंगल मोटर वेरिएंट का पावरआउट 238 हॉर्सपावर और 420Nm है. यह 7.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें 69kWh Li-Ion बैटरी पैक है. इसकी रेंज 475 किलोमीटर (WLTP Range) है. इस वेरिएंट की टॉप स्पीड 180km/h है. कार के टॉप मॉडल की तरह ही, इसमें भी कई फीचर्स मिलते हैं, जैसे- इसमें सिंगल पेडल ड्राइव, LED लाइट्स, डिजिटल सर्विसेज, रिवर्स कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, 7 एयरबैग्स, वायरलेस चार्जर आदि.
वॉल्वो की ईवी बिक्री:
गौरतलब है कि 2023 में वॉल्वो की इलेक्ट्रिक गाड़ियों- XC40 Recharge और C40 Recharge का कंपनी की कुल बिक्री का 28% हिस्सा रहा था, जो काफी अच्छा प्रदर्शन है. भारत में ही असेंबल होने वाली इलेक्ट्रिक XC40 Recharge Dual Motor ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसकी 510 यूनिट बिकी हैं. इसी तरह सितंबर 2023 में लॉन्च हुई C40 Recharge की 180 यूनिट बिक चुकी हैं.
वॉल्वो के बारे में:
वॉल्वो, एक स्वीडिश लग्जरी कार कंपनी है. इसने 2007 में भारत में अपनी शुरुआत की. तब से देश में इसने खुद को काफी एक्सपेंड किया है. वॉल्वो की भारत में अभी 25 डीलरशिप हैं, जिनसे कारें बेची जाती हैं. यह डीलरशिप चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली एनसीआर - साउथ दिल्ली, वेस्ट दिल्ली, गुड़गांव, अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, रायपुर, जयपुर, कोच्चि, कोझिकोड, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मुंबई वेस्ट, मुंबई साउथ, पुणे, रायपुर, सूरत, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा में हैं.