News hindi tv

Reno की इस धाकड़ 7-सीटर SUV पर मिल रहा 65,000 का तगड़ा डिस्काउंट, जल्द करें बुकिंग

renault january 2024 discount and offers : अगर आप भी नई कार खरीदना चाहते है तो आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए है। रेनो इंडिया कंपनी अपनी इस जबरदस्त 7-सीटर SUV पर भारी छूट( discount on 7-seater SUV) ऑफर कर रही है। इस पर आप पूरे 65,000 रूपये की बचत कर सकते है। यह ऑफर कंपनी सिर्फ इस जनवरी माह तक ही देगी। चलिए रेनोें की कौन -सी एसयूवी कार है उसके बारे में जानें।
 | 
कंपनी की इस धाकड़ 7-सीटर SUV पर मिल रहा 65,000 का तगड़ा डिस्काउंट, जल्द करें बुकिंग

NEWS HINDI TV, DELHI : रेनो इंडिया कंपनी ने अपनी इस नइर् एसयूवी को बड़े डिस्काउंट के साथ मार्केट में पेश कर दिया है। अगर आप इसे खरीदने के बारे में सोच रहे है ये समय आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। रेनो अपने तीनों मॉडलों 7 -सीटर SUV की क्विड (Kwid SUV), काइगर (Kiger) और ट्राइबर (Triber SUV) पर जनवरी में भारी डिस्काउंट दे रही है. काइगर एसयूवी पर इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV) की खरीद पर आप इस महीने आप 65,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस खबर के बारे में डिटेल से जानें।

 

रेनो काइगर की कीमत 

 

इस एसूवी कार पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Kiger के अर्बन नाइट संस्करण पर ग्राहक एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस (Exchange and Loyalty Bonus) का लाभ उठा सकते हैं, जबकि RXE वैरिएंट केवल लॉयल्टी बोनस के साथ लिया जा सकता है. रेनो काइगर की कीमत (Renault Kiger Price) 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

 

Renault Triber SUV 

 

Renault Triber SUV 7-सीटर कार (7-seater car) पर इस महीने कुल 62,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. इस कार के ऑफर में 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

 

रेनो ट्राइबर की कीमत


इस समय बताए गए ऑफर रेनो ट्राइबर (Offer Renault Triber)  के बेस-स्पेक RXE वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर लागू हैं. एमपीवी के अर्बन नाइट संस्करण में कैश और कॉर्पोरेट छूट नहीं दिया जा रहा है, हालांकि इस समय इसमें एक्सचेंज और लॉयल्टी बोनस मिल रहा है. ट्राइबर का बेस-स्पेक RXE वैरिएंट केवल लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध किया जा रहा है. रेनो ट्राइबर की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

 

Renault Kwid SUV पर डिस्काउंट 

 

रेनो इंडिया (Renault India) अपनी सबसे सस्ती कार क्विड (Renault Kwid) पर भी 62,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस और 12,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. बेस-स्पेक आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर ये ऑफर रेनॉल्ट क्विड के सभी वेरिएंट  (All variants of Renault Kwid) पर लागू है।

 

रेनो क्विड की एक्स-शोरूम कीमत 

 

इस एसयूवी हैचबैक के अर्बन नाइट संस्करण को लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है.जबकि RXE वैरिएंट के लिए, केवल लॉयल्टी बोनस लागू है. रेनो क्विड की एक्स-शोरूम कीमत (Ex-showroom price of Renault Kwid) 4.70 लाख रुपये से शुरू होकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है।