इस कम्पनी के इन शेयरों को खरीदने की मची लूट, Anil Ambani के आए अच्छे दिन
NEWS HINDI TV, DELHI : अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर को लोग बहुत खरीद रहे है। इनसे इनको तगड़ा फायदा होने वाला है। (Reliance Power Share) गुरुवार, 4 जनवरी को 19.46 प्रतिशत उछलकर 31 रुपये पर पहुंच गया, जिस कारण इसके भाव 52 वीक के हाई लेवल पहुंच गया. ये पिछले पांच कारोबारी सत्र से लगातार उछाल पर कारोबार कर रहा है. पांच कारोबारी दिनों के दौरान इसके शेयर में 38 फीसदी की तेजी आई है।
पांच करोबारी दिनों अनिल अंबानी को खूब खरीदा लोगों ने
पांच करोबारी दिनों के दौरान अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी के शेयरों को लोगों ने खूब खरीदा है. आज इस शेयर में भारी मात्रा में कारोबार हुआ और बीएसई (BSE) पर करीब 6.64 करोड़ शेयरों में बदलाव देखा गया. यह दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 2.46 करोड़ शेयरों से कहीं अधिक था. काउंटर पर टर्नओवर 187.97 करोड़ रुपये और इसका बाजार पूंजीकरण (M-Cap) 11,254.42 करोड़ रुपये है. रिलायंस पावर (Reliance Power) के 55,88,485 शेयरों के बिक्री ऑर्डर के मुकाबले 3,46,71,780 खरीद ऑर्डर थे.
रिलायंस पावर के शेयरों में 3000 फीसदी का रिटर्न
रिलायंस पावर के शेयर (Shares of Reliance Power) ने पिछले एक महीने में 39 फीसदी, एक साल में 112 फीसदी और तीन साल में दमदार 3000 फीसदी का रिटर्न दिया है. आज से तीन साल पहले यानी साल 2020 में रिलायंस पावर का शेयर महज 1 रुपये का था, जो अब बढ़कर 31 रुपये पर पहुंच गया है. इस दौरान शेयर ने 31 गुना रिटर्न दिया है.
एक्सपर्ट के अनुसार कहां तक जा सकता है भाव
तकनीकी विश्लेषकों ने कहा है कि यह स्टॉक दैनिक चार्ट (Stock Daily Chart) पर 'मजबूत' दिखाई दे रहा है. काउंटर पर 25 रुपये पर समर्थन देखा जा सकता है और ऊपरी स्तर पर देखें तो यह 30 रुपये से ऊपर तक जा सकता है. एक्सपर्ट का अनुमान है कि इस स्टॉक को 23-24 रुपये के भाव पर बेचा जा सकता है, जबकि 30 रुपये प्रति शेयर का भाव पीक हो सकता है. हालांकि कुछ एक्सपर्ट का अनुमान (Expert's guess) यह स्टॉक 35 रुपये से 43 रुपये तक पहुंच सकता है.
पांच साल के हाई लेवल पर स्टॉक
बीएसई (BSE) पर अनिल अंबानी (Anil Ambani) का रिलायंस पावर पांच साल के उच्च लेवल पर पहुंच गया है. पांच साल पहले यह 28.50 रुपये पर था, जो अब 31 रुपये प्रति शेयर पर है. छह महीने में इस स्टॉक ने 116 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं एक महीने में रिलायंस पावर ने 39 फीसदी की छलांग लगाई है.
कंपनी में प्रमोटर्स की इतनी हिस्सेदारी
गौरतलब है कि रिलायंस पावर को पहले रिलायंस एनर्जी जेनरेशन लिमिटेड (Reliance Energy Generation Ltd) के नाम से जाना जाता था, जो रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह का एक हिस्सा है. सितंबर 2023 तक कंपनी में प्रमोटरों की 24.49 फीसदी हिस्सेदारी थी. वहीं पिछले साल अनिल अंबानी समूह की कंपनियां रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infrastructure Limited), रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस से 1,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की प्रक्रिया में शामिल थीं. इसके लिए रिलायंस कमर्शियल को 20 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 7,59,77,000 इक्विटी शेयर आवंटित किए थे.