News hindi tv

Delhi की ये जगहें टेस्टी खाने के लिए हैं मशहूर, बड़े-बड़े लोग भी यहां करते हैं विजिट

Famous Restaurant in Delhi : अगर आप लजीज व्यंजनों के स्वाद का मजा उठाना चाहते हें तो आज हम आपको दिल्ली के दस सबसे मशहूर रेस्टोरेंट(Famous Restaurant) के बारे में बता रहे हैं। इन रेस्टोंरेंट में खाना खाने के लिए बड़े-बड़े नेता और अभिनेता भी आते हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं इनका सही पता- 

 | 
Delhi की ये जगहें टेस्टी खाने के लिए हैं मशहूर, बड़े-बड़े लोग भी यहां करते हैं विजिट

NEWS HINDI TV, DELHI : पुरानी दिल्ली(Old Delhi) में स्थित करीम रेस्टोरेंट वर्ष 1913 में शुरू हुआ था। यह जामा मस्जिद के सामने प्रसिद्ध बाजार मटिया महल में है।यहां आप जायकेदार और लजीज मुगलई व्यंजनों, टेस्टी कबाब, चिकन टिक्का, आदि मुर्ग मलाई स्टार्टर्स का स्वाद ले सकते हैं। करीम रेस्टोरेंट सप्ताह के सातों दिन खुला रहता है। यहां आप सुबह 9:00 बजे से लेकर देर रात 1:00 बजे तक आ सकते हैं।यहां दो लोग 700 से 800 रुपये में खाना खा सकते हैं


एवरग्रीन स्वीट हाउस - (Evergreen Sweet House)

दिल्ली में ग्रीनपार्क के पास स्थित एवरग्रीन स्वीट हाउस वर्ष 1963 में शुरू हुआ था।दिल्ली में देसी नाश्ता करने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की यह पसंदीदा जगह है। अपने ग्रैजुएशन के दिनों में शाहरुख अक्सर यहां के स्वादिष्ट छोले-भटूरे खाने आया करते थे।यह दुकान हफ्ते के सातों दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुली रहती है।यहां दो लोग 650 से 750 रुपये के बीच में भरपेट खाना खा सकते हैं

मोती महल रेस्टोरेंट- (Moti Mahal Restaurant) 

पुरानी दिल्ली के दरियागंज स्थित मोती महल रेस्टोरेंट वर्ष 1947 में शुरू हुआ था।इस रेस्टोरेंट में देश के पहले प्रधानमंत्री पं।जवाहरलाल नेहरू से लेकर जुल्फिकार अली भुट्टो और लता मंगेशकर से लेकर अमिताभ बच्चन तक आ चुके हैं।इस रेस्टोरेंट में वर्ल्ड फेमस शेफ गॉर्डन रामसे भी आ चुके हैं।यह रेस्टोरेंट हफ्ते के सातों दिन सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 12:30 बजे तक खुला रहता है।मोती महल रेस्टोरेंट के तंदूरी चिकन का रेट 595 रुपये, बर्रा कबाब का रेट 510 रुपये, बटर चिकन का रेट 940 रुपये और दाल मखनी का दाम 390 रुपये है


निरुलाज़ कैफे- (Nirula's Cafe) 


निरुलाज़ कैफे वर्ष 1977 में ओपन हुआ था।यहां शाहरुख खान अक्सर गौरी खान के साथ आते थे।इसके अलावा, सुष्मिता सेन, अनिल कपूर, वरुण धवन, अनुपम खेर, सोनम कपूर, अनन्या पांडे, अमीषा पटेल और मनीष पॉल भी इस कैफे में आ चुके हैं।अक्सर सेलिब्रिटीज और बाकी लोग यहां इन कैफे में इनका फेमस चॉकलेट फज़ खाने आते हैं।यह कैफे दिल्ली में कनॉट प्लेस के एम ब्लॉक में स्थित है।यह कैफे हफ्ते के सातों दिनसुबह 11:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे तक खुला रहता है.

सागर रत्ना रेस्टोरेंट- (Sagar Ratna Restaurant) 


दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित होटल अशोक में सागर रत्ना रेस्टोरेंट वर्ष 1982 में खुला था।राहुल गांधी अक्सर साउथ इंडियन खाना खाने यहां आते हैं।राहुल को इस रेस्टोरेंट का रवा डोसा और फ़िल्टर कॉफ़ी बेहद पसंद है।यह रेस्टोरेंट हफ्ते के सातों दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुला रहता है।यहां दो लोग 1,500 से 2,000 रुपये के बीच खाना खा सकते हैं


नाथूज़ स्वीट्स- (Nath's Sweets)

दिल्ली के मंडी हाउस के पास बंगाली मार्केट में नाथूज़ स्वीट्स की दुकान वर्ष 1936 से चलती आ रही है।इस दुकान के चटपटे गोलगप्पे का मज़ा लेने के लिए सोनम कपूर, अनुपम खेर और बोमन ईरानी यहां आ चुके हैं।इनकी एक प्लेट में 6 गोलगप्पे होते हैं जिनका दाम 65 रुपये है।आपको यहां नमकीन और मीठे में भी काफी ज्यादा वैरायटी मिलेगी।यह दुकान हफ्ते के सातों दिन सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुली रहती है.

लक्ष्मण फास्ट फूड ढाबा - (Laxman Fast Food Dhaba)


लक्ष्मण फास्ट फूड ढाबा कई वर्षों से कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में चलता आ रहा है।रॉकस्टार फिल्म की शूटिंग के दौरान अभिनेता रणबीर कपूर यहां अक्सर स्वादिष्ट कीमा पराठे खाने आया करते थे।बॉलीवुड के अन्य अभिनेताओं और क्रू के बीच भी यह ढाबा काफी पोपुलर है।यह ढाबा हफ्ते के सातों दिन सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 11:00 बजे तक खुला रहता है।यहां दो लोग 200 से 300 रुपये के बीच खाना खा सकते हैं.

ओबेरॉय बिरयानी - (Oberoi Biryani)

दिल्ली के करोल बाग के शास्त्री मार्केट में ओबेरॉय बिरयानी नाम से इस दुकान की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी।यहां की बिरयानी खाने के लिए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, पंजाबी गायक गुरदास मान और फेमस पॉप सिंगर दलेर मेहंदी यहां आते रहते हैं।यह दुकान हफ्ते के सातों दिन सुबह 11:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे के बीच खुली रहती है।यहां दो लोग 500 से 600 रुपये के बीच में खाना खा सकते हैं.