News hindi tv

तहलका मचाने आ रहे Realme और Oppo के ये तगड़े स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

Realme Narzo 70 5G and Oppo k12 Launch Date : अगर आपने भी नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हें। और कोई नया मॉडल खरीदना चाहते हैं। तो रियलमी और ओप्पो जल्द ही अपने ये धासूं स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश करने जा रही हैं। इन फोन्स के फीचर्स देख आप खुश हो जाएंगे। जानिए कितनी होगी इन फोन की कीमत और खासियत के बारे में...
 | 
तहलका मचाने आ रहे Realme और Oppo के ये तगड़े स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

NEWS HINDI TV, DELHI: Realme and Oppo New Upcoming Smartphone : रियलमी और ओप्पो 24 अप्रैल को अपने दमदार स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। जहां Realme फिलहाल Narzo 70 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, वहीं ओप्पो K12 पेश करने जा रहा है। Realme Narzo 70 5G कल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी कंपनी ने एक माइक्रोसाइट के जरिए दी है.

Realme Narzo 70 5G के फीचर्स:

इस नए स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स (Realme Narzo 70 5G Features) पहले ही माइक्रोसाइट में सामने आ चुके हैं। डिवाइस में AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और थर्मल कूलिंग मिल सकती है। Realme Narzo 70 5G को Realme Narzo 60 5G का अपग्रेड मॉडल कहा जा रहा है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर होने की उम्मीद है।

Realme Narzo 70 5G कब होगा लॉन्च?

आधिकारिक माइक्रोसाइट से पता चलता है कि भारत में Realme Narzo 70 5G की लॉन्चिंग 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे (Realme Narzo 70 5G Launch Date) होगी। इसी लॉन्च इवेंट में Realme Narzo 70x 5G को भी पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि Realme Narzo 70 5G के 4 GB RAM 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये, 6 GB RAM 128 GB वाले मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 8 GB RAM 128 GB का प्राइस 14,999 रुपये हो सकता है।

Oppo K12 कब होगा लॉन्च?

दूसरी ओर, ओप्पो ने एक वीबो पोस्ट में खुलासा किया कि ओप्पो K12 (Oppo K12) चीन में 24 अप्रैल को स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार 12 बजे) लॉन्च होगा। इस पोस्ट के मुताबिक, फोन का डिजाइन वनप्लस नॉर्ड CE 4 जैसा ही होने वाला है। बैक पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक गोल कैमरा मॉड्यूल के अंदर ड्यूल कैमरा और एक एलईडी फ्लैश मिलेगी। हैंडसेट के लिए प्री-रिजर्वेशन फिलहाल ओप्पो चाइना शॉप की वेबसाइट पर खुला है।

Oppo K12 के फीचर्स:

Oppo K12 में आपको 6.7-इंच 120Hz फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलने वाली है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन का सपोर्ट भी होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की (Oppo K12 features) उम्मीद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 रेटिंग हो सकती है। भारत में OPPO K12 की शुरुआती कीमत 17,990 रुपये हो (Oppo K12  price) सकती है।