News hindi tv

बेहद कम कीमत में मिल रहें ये दो smartphone, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G Price : अगर आप भी कोई 12 से 15 हजार के बजट में एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। तो आपकी तलाश खत्म हो गई हैं। क्योंकि हाल ही में फास्‍ट चार्ज‍िंग और 15000 से कम कीमत वाले ये दो फोन भारतीय बाजार में पेश हो गए हैं। और इस फोन के फीचर्स देख आप खुश हो जाएंगे। तो खरीदने में न करें देरी। जानिए पूरी डिटेल...
 | 
बेहद कम कीमत में मिल रहें ये दो smartphone, मिलेंगे दमदार फीचर्स

NEWS HINDI TV, DELHI : Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G launch Price : आपको बता दें कि Realme आज भारत में Narzo 70 सीरीज के तहत दो नए डिवाइस लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस सीरीज में Narzo 70x 5G और Narzo 70 5G पेश करेगी। कंपनी ने शुरुआत में केवल Narzo 70x 5G के लॉन्च की पुष्टि की थी, लेकिन अब कंपनी का कहना है कि इस बार इस सीरीज़ के तहत Realme Narzo 70 5G भी लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं Realme के इन दोनों आगामी Narzo स्मार्टफोन की संभावित कीमत, लॉन्च डिटेल और फीचर्स...

Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G: लॉन्च डिटेल्स:

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G भारत में 24 अप्रैल 2024 को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि Narzo 70 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम होगी, जबकि Narzo 70x 5G की कीमत 12,000 रुपये से कम होने वाली है। दोनों डिवाइस हाल ही में लॉन्च हुए प्रो मॉडल से काफी सस्ते होंगे, जिसकी कीमत फिलहाल 19,999 रुपये है।

Realme Narzo 70 5G, Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशन:

Realme Narzo 70 5G और Narzo 70x 5G दोनों ही डिजाइन के मामले में काफी हद तक Narzo 70 Pro 5G के समान (Narzo 70x 5G specifications) हैं। रेगुलर मॉडल में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट के साथ 120 हर्ट्ज AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है।

Realme Narzo 70 5G होगा सबसे फास्ट फोन?

साथ ही कंपनी ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर होने वाला है, जिसके साथ वीसी कूलिंग सिस्टम मिलने वाला है। Realme का दावा है कि यह चिप सेगमेंट में सबसे फास्ट होगी, जिससे यह डिवाइस 15 हजार से कम कीमत वाला सबसे फास्ट फोन बन जाएगा।

इस फोन में मिलेगी जबरदस्त डिस्प्ले:

और वहीं, Narzo 70x 5G में भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला डिस्प्ले होने वाला है और सेल्फी कैमरे के लिए फोन में एक पंच होल देखा जा सकता है। कंपनी का दावा है कि Narzo 70x 5G 12 हजार रुपये से कम कीमत में बेहतरीन डिस्प्ले वाला फोन होगा। इसके अतिरिक्त, डिवाइस में 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी होने वाली है। रियलमी का दावा है कि यह फोन महज 25 मिनट में 50 फीसदी चार्ज हो जाएगा।